अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में सब्स्टिटूट खिलाड़ी के रूप में मैन ऑफ द मैच जीतने वाले 5 खिलाड़ी

क्रिकेट के खेल में चोटिल खिलाड़ियों के स्थान पर सब्स्टिटूट फील्डर का मैदान पर आना साधारण बात हैं हालाँकि इन खिलाड़ियों को बल्लेबाजी या गेंदबाजी का मौका नहीं मिला है, लेकिन कुछ वर्षों पहले आईसीसी ने सुपर सब का नियम बनाया था, जिसमे टीम की परिस्थति के अनुसार 12वें खिलाडी टीम में आकर बल्लेबाजी या गेंदबाजी कर सकता हैं, हालाँकि अब ये नियम खत्म कर दिया गया हैं.

वर्तमान में सिर्फ सिर पर गेंद लगने लगने वाले खिलाड़ियों को भी सब्स्टिटूट खिलाड़ी दिया जाता हैं जोकि बल्लेबाजी या गेंदबाजी कर सकता हैं. आज इस लेख में हम 5 ऐसे खिलाड़ियों के बारे में जानेगे, जो बतौर सब्स्टिटूट खिलाड़ी अन्तराष्ट्रीय क्रिकेट में मैन ऑफ द मैच जीत चुके हैं.

1) शेन बॉन्ड- 6/19 vs भारत (2005)

India v New Zealand: Interesting Stats and Numbers You Didn't Know About -  EssentiallySports


न्यूजीलैंड के पूर्व दिग्गज शेन बॉन्ड अन्तराष्ट्रीय क्रिकेट में बतौर सुपर सब मैन ऑफ द मैच जीतने वाले पहले खिलाड़ी थे. साल 2005 में बुलवाओ में खेले गए मुकाबले में कीवी टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए क्रैग मैकमिलन ने 54 रनों की मदद से 215 रन बनाए थे.


जिसके बाद कीवी टीम ने शेन बॉन्ड को बतौर 12वें खिलाड़ी के रूप में चुना था, जिसके बाद उन्होंने 9 ओवरों में सिर्फ 19 रन देकर 6 खिलाड़ियों को आउट किया था और मैन ऑफ द मैच जीता था.

2) जेम्स एंडरसन- 4/48 vs पाकिस्तान (2005)

Lancashire hopeful England Ashes hero Jimmy Anderson could play in title  decider - Manchester Evening News


इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन सब्स्टिटूट खिलाड़ी के रूप में मैन ऑफ द मैच जीतने वाले दूसरे खिलाडी थे. 2005 में रावलपिंडी के मैदान पर इंग्लैंड ने पहले खेलते हुए विक्रम सोलंकी के 49 रनों की मदद से 50 ओवरों में 209/9 का स्कोर बनाया था.

जिसके जवाब में जेम्स एंडरसन ने 10 ओवरों में सिर्फ 48 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किये थे और मैन ऑफ द मैच अवार्ड अपने नाम किया था.

3) जीतन पटेल- 2/23 vs vs श्रीलंका (2006)

If I get an opportunity, it's going to be fun': Jeetan Patel's ready for  David Warner in Champions Trophy opener | Stuff.co.nz


जीतन पटेल दूसरे कीवी खिलाडी है जो सब्स्टिटूट खिलाड़ी के रूप में मैन ऑफ द मैच जीत चुके हैं. 2006 में श्रीलंका के विरुद्ध वेलिंगटन में खेले गए मुकाबले में कीवी टीम ने पहले खेलते पीटर फुल्टन और हाशिम मार्शल के 50-50 रनों की मदद से 50 ओवरों में 224/9 का स्कोर बनाया था.

जिसके जवाब में श्रीलंका की टीम 46.4 ओवरों में 203 रन बनाए थे. मैच में 10 ओवरों में सिर्फ 23 रन देकर 2 विकेट लेने पटेल ने मैन ऑफ द मैच जीता था.

4) मलिंगा भंडारा- 4/31 vs साउथ अफ्रीका (2006)

Malinga Bandara - ABC News (Australian Broadcasting Corporation)


श्रीलंका के स्पिनर मलिंगा भंडारा भी इस सूची में शामिल हैं साल 2006 में उन्होंने साउथ अफ्रीका के विरुद्ध ये कारनामा किया था. मैच में श्रीलंका ने पहले खेलते हुए मर्वन अटापट्टू के 80 रनों की मदद से 50 ओवरों में 257/9 का स्कोर बनाया था.

जिसके बाद सुपर सब खिलाड़ी के रूप में भंडारा ने सिर्फ 9 ओवरों में 31 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किये थे, जिसके कारण साउथ अफ्रीका के टीम 181 रनों पर ऑलआउट हो गई थी.

5) युजवेंद्र चहल- 3/25 vs ऑस्ट्रेलिया (2020)

1st T20I: Yuzvendra Chahal Becomes First Concussion Substitute to Win  Player of The Match Award During India vs Australia 2020 | India.com  cricket news | IND vs AUS T20 2020 Live Score.


भारतीय स्पिनर युजवेंद्र चहल अन्तराष्ट्रीय टी20 में बतौर कन्कशन सब्स्टिटूट मैन ऑफ़ द मैच जीतने वाले पहले खिलाड़ी हैं. मैच में भारत ने पहले खेलते हुए केएल रहुल के 51 और जडेजा के नाबाद 43 रनों की मदद से 161/7 का स्कोर बनाया था. इस पारी के अंतिम ओवर में जडेजा के सिर पर गेंद लगी थी, यही कारण हैं कि चहल कन्कशन सब्स्टिटूट के रूप में मैदान में आये.

चहल ने मैच में 4 ओवरों की गेंदबाजों के दौरान सिर्फ 25 रन देकर 3 खिलाड़ियों को आउट किया था.  

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें