अलर्ट ! किडनी ख़राब होने से पहले शरीर देते है ये संकेत, पता नहीं चला तो..

हम सभी आपने बड़े-बुजुर्गो से सुनते है के सबसे बड़ी पूँजी होती है | अगर आप स्वास्थ्य के मामले ठीक है तो सही मायने में आप सबसे अधिक सुखी और धनी है |लेकिन हम आपको बता दे के अगर आप का शरीर अस्वस्थ है तो आप धनवान होते हुए भी हमेशा परेशान रहेगे | अक्सर देखा जाता है की लोग अपनी सेहत को नज़रंदाज़ करते है और कम के चक्कर में सेहत की बिल्कूल फिकर नहीं करते है जिसके कारण आगे चलकर उनको बहुत सारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है | और कभी कभी तो सेहत से ऐसे खिलवाड़ या किडनी फेलियर जानलेवा भी साबित हो जाते है और इंसान को अपनी जान से भी हाँथ धोना पड़ता है |

जैसा के हम सभी जानते है के शरीर के ठीक ढंग से काम करते रहने के लिए सभी अंगो का काम करना कितना आवश्यक है | आज के हमारे इस लेख में भी हम आपको किडनीयों को खराब होने से बचाने के लिए कुछ बताने जा रहे है | बता दे के अगर किसी की किडनी में कोई प्रॉब्लम आ जाये है या किडनी फेल हो जाये है तो इसकी कीमत इंसान को अपनी जान देकर चुकानी पड़ती है |

किडनी में आने वाली समस्याओ का मुख्य कारण सही दिनचर्या का न होना और गलत खानपान है | बता दे के पिछले कुछ दिनों में किडनी फेलियर की केसेस भारत में लगातार बढ़ रहे है | जैसा के हम जानते है के इन्सानो के शरीर के अंदर दो किडनीयाँ होती है और अगर एक ख़राब हो जाये तो व्यक्ति दुसरे के भरोसे जिंदा रह सकता है |

शरीर किडनी की समस्या होने पर कुछ संकेत देने लगता है जिससे आज हम आप को अवगत कराने जा रहे है |
किडनी शरीर में हीमोग्लोबिन बैलेंस को संतुलित करता है और किडनी फलियर के बाद ऐसा होना बंद हो जाता है | ऐसे में शरीर में ब्लड ऑक्सीजन की कमी होनी लगती है जिससे कारण इन्सान को थकावट महसूस होने लगती है| साथ ही में अगर आप काम करते है या नहीं करते है उसके बाद भी आपको थकावट महसूस हो रही है तो आपको तुरंत डॉ से मिलना चाहिए और किडनी की जांच करानी चाहिए

अगर किडनी खराब होने लगती है तो रीर से विषैले तत्व नहीं निकाल पता है और इस कारण से वजन बढ़ने लगता है और शरीर में बेवजह की सुजन आने लगती है या फिर शरीर फूलने लगता है | किडनी खराब होने के बाद बार-बार पेशाब लगती है लेकिन जाने पर पेशाब सही से होती नहीं है | ये भी फलियर का एक लक्षण हो सकता है |इस स्थिति में डॉ से तुरंत परामर्श ले. ऐसी स्थिति में किडनी फेलियर का डर ज्यादा रहता है

अगर सही तरीके से भूख नहीं लग रही है तो ये भी किडनी में समस्या का एक लक्षण हो सकता है. क्योंकि इसका शरीर में मुख्य काम शरीर से विषैले तत्वों को निकलना होता है लेकिन जब ऐसा नहीं हो पता है तो शरीर में विषैले तत्व इकठ्ठा होने लगते है. और इससे हमारी भूख मर जाती है. इस स्थिति में डॉ से सलाह लेनी चाहिए. अगर शरीर में इन बद्लावो को देखा रहे है तो आप इसे नज़रन्दाज न करें और डॉ से जाकर मिले … 

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें