आम आदमी पार्टी के नेता ने हाईवे पर कार खड़ी कर निगला जहर, अस्पताल में मौत

दिल्ली के नारायणा स्थित वार्ड नंबर दो से आम आदमी पार्टी अध्यक्ष निशांत तंवर ने दिल्ली-पानीपत हाइवे पर बहालगढ के पास कार खड़ी कर जहर खा लिया, जिससे उनकी मौत हो गई है, उनके भाई ने दिल्ली कैंट से पार्षद तथा अपने पड़ोसी संदीप तंवर पर भाई को आत्महत्या के लिये विवश करने का आरोप लगाया है, पुलिस ने मृतक के भाई के बयान पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है, संदीप ने 4 दिन पहले मृतक, उसके भाई, माता-पिता पर पहले ही मुकदमा दर्ज करा रखा है।

जहर निगल गया
मालूम हो कि दिल्ली-पानीपत लेन पर बहालगढ साई सेंटर के सामने कार में एक युवक जहर निगल कर पड़ा था, वो अपनी कार में अर्धनग्न हालत में बेसुध पड़ा था, उसकी पैंट कार में ही थी, जिसे देखकर लोगों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद उसे अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसकी मौत हो गई, सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने जांच की तो पीड़ित की पहचान दिल्ली के नारायणा निवासी निशांत तंवर के रुप में हुई।

केस दर्ज कराया था
मामले की सूचना मिलने के बाद निशांत के भाई निशिल तंवर ने बताया कि उनका भाई आम आदमी पार्टी में वार्ड नंबर 2 का अध्यक्ष था, उनके खिलाफ उनके पड़ोसी तथा दिल्ली कैंट से पार्षद संदीप तंवर ने 12 सितंबर को मुकदमा दर्ज कराया था, संदीप ने उसके साथ ही उसके भाई निशांत और उनके माता-पिता पर भी आईपीसी की धारा 308 के तहत केस दर्ज कराया था।

भाई ने लगाये आरोप
निशिल ने बताया कि मंगलवार देर रात करीब साढे बारह बजे उसे भाई निशांत का फोन आया था, उसने कहा था कि संदीप तंवर उसे परेशान करता है, वो गालियां देता है, उसके खिलाफ नरायणा थाने में झूठा मुकदमा दर्ज करा दिया, निशिल ने कहा कि संदीप ने उसके, और भाई के साथ-साथ माता-पिता के नाम भी झूठा मुकदमा करवा दिया, जिसके दवाब में भाई ने जहर खा लिया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें