इस कंपनी ने लॉन्च किया पहला स्मार्ट टीवी, जानें वेरियंट, कीमत और स्पेसिफिकेशंस

नई दिल्ली।
काफी इंतजार के बाद आखिरकार ओप्पो ने अपना पहला स्मार्ट टीवी लॉन्च कर दिया है। चीन की पॉप्युलर स्मार्टफोन मेकर कंपनी ओप्पो ने स्मार्ट टीवी सेगमेंट में एंट्री करते हुए सोमवार को चीन में दो फ्लैगशिप मॉडल OPPO TV S1 और OPPO TV R1 लॉन्च किए। ओप्पो ने एस1 टीवी के 65 इंच मॉडल को 7,999 युआन (87,810 रुपये) में लॉन्च किया है, वहीं ओप्पो ने आर1 सीरीज के दो मॉडल लॉन्च किए हैं, जिनमें 55 इंच वाले मॉडल की कीमत 3,299 युआन (36,165 रुपये) और 65 इंच वाले मॉडल की कीमत 4,299 युआन यानी 47,169 रुपये रखी गई है।

जल्द ही ओप्पो ये टीवी भारत में भी लॉन्च करने वाली है, जिसके बाद एमआई, रियलमी, वनप्लस और हुवावे/ऑनर की तरह ही यह भी भारतीय होम एंटरटेनमेंट सेगमेंट में जलवा बिखेरेगी।

OPPO TV S1 में क्या है खासियत

65 इंच स्क्रीन साइज वाला ओप्पो टीवी एस1 मॉडल QLED पैनल के साथ ही 4K रिजॉल्यूशन (3840×2160 पिक्सल) से लैस है, जिसमें मैक्सिमम ब्राइटनेस 15090 निट्स है। इस टीवी का रिफ्रेश रेट 120 हार्ट्ज है। ओप्पो का यह फ्लैगशिप टीवी MediaTek MT9950 चिपसेट से लैस है, जिसमें 8.5GB RAM और 128GB इंटर्नल स्टोरेज क्षमता है। यह स्मार्ट टीवी ColorOS ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ है, जो कि कई चाइनीज स्ट्रीमिंग प्लैटफॉर्म सपोर्ट करता है।

बेहतरीन साउंड क्वॉलिटी और पॉपअप कैमरा
ओप्पो के इस टीवी में Dynaudio के 85 वॉट के 18 स्पीकर लगाए हैं, जिसमें कंपनी बेहतरीन साउंड क्वॉलिटी का दावा करती है। ओप्पो टीवी एस1 में पॉपअप कैमरा है, जिसके जरिये वीडियो कॉलिंग किया जा सकता है। साथ ही वॉयस असिस्टेंस और फार-फील्ड माइक्रोफोन जैसे फीचर्स भी हैं। ओप्पो के इस धांसू टीवी की अन्य खासियतों की बात करें तो इसमें HDMI 2.1, WiFi 6, NFC, Dolby Vision, Dolby Atmos के साथ ही 8K video playback सपोर्ट भी है। 

OPPO TV R1 मॉडल्स की खूबियां
ओप्पो ने R1 टीवी सीरीज के दो मॉडल लॉन्च किए हैं, जो कि 55 इंच और 65 इंच के हैं। MediaTek MTK9652 chipset वाले इन दोनों टीवी में 2GB RAM और 32GB स्टोरेज है। ओप्पो के ये दोनों टीवी 8K video playback सपोर्ट करते हैं। OPPO TV R1 4K LCD पैनल और LED बैकलाइट के साथ है, जिनका बॉडी और स्क्रीन रेश्यो 96 पर्सेंट है और यह 93 पर्सेंट DCI-P3 color gamut कवर करता है।

ओप्पो के इन दोनों स्मार्ट टीवी के बाकी फीचर्स में HDMI 2.1, WiFi 6, Dolby Audio, NFC, पॉपअप कैमरा समेत अन्य है। ओप्पो टीवी R1 सीरीज के इन दोनों टीवी में ColorOS ऑपरेटंग सिस्टम है। साथ ही इनमें 20 वॉट के स्पीकर लगे हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें