इस महीने भारत में लॉन्च होगा मिड रेंज फोन Motorola Capri Plus, जानिए क्या-क्या होंगी खूबियां

नई दिल्ली। :  भारत में सबसे सस्ता 5G मोबाइल लॉन्च करने वाली स्मार्टफोन कंपनी एक और फोन लॉन्च करने वाली है, जो मिड रेंड का है और इसका नाम Motorola Capri Plus या Moto G30 हो सकता है। हाल ही में इसे Bureau of Indian Standards (BIS) से सर्टिफिकेशन मिल चुका है, जिसका जानकारी टिप्स्टर ने दी है। इस फोन को मॉडल नंबर XT2129-2 से सर्टिफिकेशन साइट पर देखा गया था।

Moto G30 नाम से हो सकता है लॉन्च
इसी मॉडल नंबर से कुछ दिनों पहले थाइलैंड के NBTC certification site पर Moto G30 को देखा गया था। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि Motorola Capri Plus को Moto G30 नाम से लॉन्च किया जा सकता है।

फरवरी या मार्च में होगा लॉन्च
टिप्स्टर मुकुश शर्मा के मुताबिक Moto G30 या Motorola Capri Plus को भारत में फरवरी या मार्च में लॉन्च किया जा सकता है। मोटोरोला कैप्री प्लस को भारत में 4GB RAM + 64GB स्टोरेज और 6GB RAM + 128GB स्टोरेज ऑप्शन के साथ लॉन्च किया जा सकता है। इसमें HD+ रिजॉल्यूशन वाली स्क्रीन लगी होगा, जिसका डिस्प्ले रिफ्रेश रेट 90 हार्ट्ज हो सकता है।

खूबियां क्या-क्या होंगी?
Motorola Capri Plus को कंपनी Qualcomm Snapdragon 662 SoC प्रोसेसर के साथ लॉन्च कर सकती है। वहीं इस फोन के कैमरे के बारे में जानकारी मिली है कि इसे ट्रिपल रियर कैमरे के साथ पेश किया जा सकता है, जिसमें प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का होगा। इससे साथ ही 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड सेंसर और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है। मोटोरोला के इस फोन में 13 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। Moto G30 या Motorola Capri Plus में 5,000mAh की बैटरी लगी होगी, जो कि 20W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ हो सकती है।Motorola Capri Plus स्पेसिफिकेशन्स

परफॉर्मेंसQualcomm Snapdragon 460
डिस्प्ले6.5 inches (16.51 cm)
स्टोरेज64 GB
कैमरा64 MP + 13 MP + 2 MP + 2 MP
बैटरी5000 mAh
price_in_india11999
रैम4 GB, 4 GB

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें