ऋषिकेश में मंदिरों पर गरजी जेसीबी

ऋषिकेश। उच्च न्यायालय के आदेश पर ऋषिकेश में मंदिरों की आड़ में किए गए अवैध कब्जों को हटाए जाने के लिए चलाए गए अभियान के दौरान तीर्थनगरी के चार मंदिर भी सरकारी पीले पंजे से नहीं बच पाए।
सोमवार को अतिक्रमण हटाए जाने को लेकर टास्कफोर्स, जेसीबी मशीन सहित पुलिस दल बल के साथ दोपहर में हरिद्वार मार्ग स्थित नगर निगम के सामने बने होशियारी मंदिर पर पहुंचे और जेसीबी से मंदिर को पूरी तरह धराशाई कर दिया जिसके बाद हरिद्वार मार्ग पर ही टैक्सी यूनियन के बगल में बने शिव मंदिर व पंजाब सिंह इंटर कॉलेज के बाहर सड़क पर बने हनुमान मंदिर पर जेसीबी कहर बनकर गरजी और उसे भी ध्वस्त कर दिया। जिसका कुछ लोगों ने धार्मिक भावनाओं के साथ छेड़छाड़ किए जाने का आरोप लगाते हुए विरोध किया लेकिन वह चाहकर भी कुछ नहीं कर पाए। अतिक्रमण हटाओ अभियान के निशाने पर आए पुराने बद्रीनाथ मार्ग पर उत्तराखंड हाईकोर्ट के अतिक्रमण हटाओ के फैसले में पहले नंबर पर साईं मंदिर संचालकों को हाईकोर्ट में चल रही सुनवाई के चलते 19 मार्च तक का समय दिया गया। जिसके बाद साईं मंदिर के संचालकों ने राहत की सांस ली। अतिक्रमण हटाओ अभियान में नगर निगम के मुख्य आयुक्त नरेंद्र सिंह क्विरियाल, उप जिलाधिकारी प्रेमलाल, तहसीलदार रेखा आर्य, राष्ट्रीय राजमार्ग के अधीक्षण अभियंता ओपी सिंह, पटवारी सतीश जोशी, नगर निगम के सहायक आयुक्त विनोद लाल शाह, नायब तहसीलदार विजय पाल सिंह सहित पुलिस के अधिकारियों के साथ अन्य कर्मचारी भी मौजूद थे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें