काम की खबर: अगर अप्लाई करने के बाद भी नहीं बना Aadhaar कार्ड तो यहाँ करे शिकायत

UIDAI complaint: आज के टाइम में घर के काम से लेकर बैंक तक सभी जगह आधार का इस्तेमाल होता है. ऐसे में आधार (Aadhaar Card) होना बहुत ही जरूरी है, लेकिन कई बार परेशानी तब होती है जब हम आधार के लिए अप्लाई तो कर देते हैं, लेकिन फिर भी हमारा आधार किन्ही कारणों से नहीं बन पाता है या फिर लेट होता है. अगर आपके पास भी Aadhaar को लेकर किसी भी तरह की परेशानी है तो अब आप घर बैठे शिकायत दर्ज करा सकते हैं.

UIDAI लेगा एक्शन

आधार जारी करने वाली अथॉरिटी UIDAI को आप ऑनलाइन शिकायत (Online complaint) कर सकते हैं. आप ऑपरेटर/इनरोलमेंट एजेंसी से जुड़ी शिकायतें भी कर सकती हैं, लेकिन शिकायत दर्ज करने के लिए आपके पास आधार इनरॉलमेंट ID (aadhaar enrollment ID) होनी चाहिए. आइए आपको बताते हैं कि आप कैसे शिकायत दर्ज करा सकते हैं-

इस तरह दर्ज करें शिकायत

आपको ऑफिशियल साइट uidai.gov.in पर जाना होगा.
यहां आपको ‘कॉन्टैक्ट एंड सपोर्ट’ टैब में ‘ग्रीवांस रिड्रेसल मैकेनिज्म’ में ‘फाइल ए कम्प्लेंट’ विकल्प पर क्लिक करें.
अब एक नया वेबपेज खुलेगा.
इसमें आधार इनरॉलमेंट नंबर और एक्नॉलेजमेंट स्लिप पर मौजूद तारीख और वक्त डालें.
अब नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, पिन कोड शहर/गांव/कस्बा डालकर शिकायत का प्रकार और कैटेगरी चुनें.
आपको 150 शब्दों के अंदर अपनी शिकायत को लेकर लिखना भी होगा.
इसके बाद कैप्चा कोड दर्ज कर ‘सबमिट’ पर क्लिक करें.
इसके बाद आपकी शिकायत दर्ज हो जाएगी और आपको एक कंप्लेंट आईडी मिलेगी.

चेक करें शिकायत का स्टेटस (UIDAI Aadhaar Card Complaint Status)

स्टेटस चेक करने के लिए आपको सबसे पहले www.uidai.gov.in पर जाना है.
यहां फिर से ‘कॉन्टैक्ट एंड सपोर्ट’ टैब के ‘ग्रीवांस रिड्रेसल मैकेनिज्म’ में ‘चेक कम्प्लेंट स्टेटस’ पर क्लिक करें.
पहले जनरेट हुई कंप्लेंट ID और कैप्चा कोड डालें.
‘चेक स्टेटस’ पर क्लिक करें.
इसके बाद वेबसाइट पर आपकी शिकायत का स्टेटस दिखने लगेगा.

इस नंबर पर करें शिकायत (UIDAI complaint number)

अगर आप AADHAAR से संबंधित कोई शिकायत फोन करके दर्ज करना चाहते हैं तो आपको इसके लिए टोल फ्री नंबर 1947 पर फोन करना होगा.

ईमेल के जरिए करें शिकायत (UIDAI Complaint email ID)

अगर आप ईमेल कर AADHAAR से संबंधित कोई शिकायत दर्ज करना चाहते हैं तो आप इस ईमेल आईडी पर शिकायत कर सकते हैं: help@uidai.gov.in

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें