किसान और श्रमिकों को दरकिनार कर रही है सरकार

इमरान खान
बरेली। सरकार की ओर से संसद में पारित कृषि विधेयकों के खिलाफ एक ओर किसान सड़क पर उतरकर चक्का जाम कर रहे हैं। तो वही दूसरी ओर तमाम राजनीतिक दलों की सक्रियता भी बढ़ गई है। इस बीच समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष आगम मौर्य के नेतृत्व में जिलाअधिकारी के द्वारा राष्ट्रपति को ज्ञापन दिया गया।  इस बीच समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार ने किसान और श्रमिकों को दरकिनार करते हुए कारपोरेट जगत को लाभ पहुंचाने के लिए किसान विरोधी बिल पास कराया है उन्होंने कहा कि इस बिल से किसान हताश निराश है और लाचार है।

इस बिल ने अन्यदाताओं को तोड़ दिया है एक और सरकार किसान की आय को दुगनी करने की बात करती है तो वही दूसरी ओर कृषि का निजीकरण कर ठेका और कॉरपोरेटाइजेशन करने में लगी है। वही कार्यकर्ताओं ने कहा जब से देश में और प्रदेश में योगी और मोदी सरकार आई है तब से देश में तबाही का दौर शुरू हो गया सरकार आम आवाज को दबाना चाहती है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें