कृषि बिल को लेकर आगे आयी राष्ट्रीय लोक दल

इमरान खान
बरेली। कृषि बिल को लेकर देशभर में किसान विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। इसी कड़ी में राष्ट्रीय लोक दल पार्टी के जिलाध्यक्ष बाकर अली के तत्वधान में  कार्यकर्ताओं ने जिला अधिकारी के द्वारा राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सौंपाते हुए राष्ट्रीय लोक दल पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कहा कि हम किसान विरोधी कानूनों का विरोध कर रहे हैं जिन्हें केंद्रीय सरकार द्वारा निरस्त किया जाना चाहिए इससे केवल निगमों को लाभ होगा और सभी मंडियों को बंद करने का मार्ग प्रशस्त होगा।इस बीच उन्होंने सरकार को लेकर भी बात कही कि सरकार ने 2022 तक किसानों की आय दोगुनी कर देंगे मगर ऐसा नहीं हुआ यह बिल किसानों को और गरीब बना देगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें