केवल झूठ ही नहीं इन चीजों में भी माहिर होते है पुरुष, जानिए क्या है पूरा सच

यह बात तो सभी कहते है कि आमतौर पर महिलाओं के साथ या महिलाओं का शोषण किया जाता जाता है पर क्या कोई यह बात जनता है कि शरीफ महिलाएं ही नहीं बल्कि पुरुष भी इस शोषण का शिकार होते है. जंहा पुरुषों के साथ होने वाले शोषण, पक्षपात, हिंसा, उत्पीड़न और असमानता से बचाने और जायज अधिकार दिलाने के उद्येश्य से हर साल नवंबर के 19 तारीख को अंतरराष्ट्रीय पुरुष दिवस मनाया जाता है. पुरुष दिवस के इस खास अवसर पर हम आपको कुछ ऐसे रोचक तथ्य के बाारे में बता रहे जिन्हें जानकर आप हैरान रह जाएंगे.

वही मिली जानकारी से यह बात साफ़ है कि हर कोई यह बात कोई ज्यादातर बोलते है, कि केवल महिलाओं का ही शोषण किया जाता जंहा अधिकांश पुरुषों को दोषी ठहराया जाता है. वही खोज बीन में इस बात की पुष्टि हो चुकी है, कि जंहा पुरुषों को इस बात के लिए दोषी नहीं माना जाता है बल्कि ऐसा कहा जाता है कि हमेशा पुरुष ही हर बात के जिम्मेदार नहीं होते है. इस जहा हम सभी को अपनी सोच ने थोड़ा परिवर्तन लाने कि आवश्यकता होती है.

एक अध्यन के अनुसार पुरुष अपने जीवन के लगभग छह महिने शेविंग करने में निकाल देते हैं.
पुरुष एक मिनट में 11 बार पलकें झपकाते हैं जबकि महिलाएं 19 बार अपनी पलकें झपकाती हैं.
झूठ बोलने को लेकर हुए अध्यन के अनुसार पुरुष एक दिन में औसतन 6 बार झूठ बोलते हैं जबकि महिलाएं केवल 3 बार झूठ बोलती हैं.
बाल वाले पुरुषों के अपेक्षा गंजे पुरुष 13 फीसदी ज्यादा ताकतवर माने जाते हैं.
महिलाओं की तुलना में पुरुषों को दो गुना ज्यादा पसीना आता है.
महिलाओं के अपेक्षा  पुरूषों द्वारा ‘I LOVE YOU’ कहने का चांस कई गुणा ज्यादा होता है.
आंकड़ों के अनुसार, विश्व में होने वाली कुल आत्महत्याओं में 76 प्रतिशत पुरुष होते हैं.

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें