कोरोना का कहर: गुजरात में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 16 हजार से ज्यादा, देश भर में चौथा स्थान

अहमदाबाद. गुजरात में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता चला जा रहा है। शनिवार को कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 16 हजार को भी पार कर गई। बीते 24 घंटे में राज्य में कोरोना के 412 नए मरीज सामने आए। इनमें सर्वाधिक 284 मरीज अहमदाबाद जिले में दर्र्ज किए गए। सूरत में 55 और वडोदरा में 28 नए मरीज मिले। इसके अलावा गांधीनगर में 12, अरवल्ली में छह, बनासकांठा, राजकोट, पंचमहाल व साबरकांठा जिले में 3-3, आणंद, पाटण, जामनगर व छोटा उदेपुर व अन्य राज्यों के 2-2 मामले सामने आए वहीं भावनगर, महीसागर, कच्छ, पोरबंदर, अमरेली में एक-एक मामला पाया गया। यह तीसरी बार है जब एक दिन में कोरोना के नए मरीजों का मामला 400 से ज्यादा पहुंचा है।

कोरोना संक्रमित मामलों में चौथा स्थान

इस तरह राज्य में अब तक कोरोना मरीजों की कुल संख्या 16 हजार से ज्यादा होते हुए 16356 तक पहुंच चुकी है। वहीं देश भर में कोरोना संक्रमित मामलों में गुजरात का चौथा स्थान है। गुजरात से ज्यादा महाराष्ट्र में 62 हजार से ज्यादा, तमिलनाडु में 20 हजार से ज्यादा व दिल्ली में 17 हजार से ज्यादा कोरोना मरीज हैं।

महाराष्ट्र-62228
तमिलनाडु-20246
दिल्ली-17386
गुजरात-16356

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें