खाने की ये चीजें कभी मत करिएगा दोबारा गर्म, शरीर पर होगा जहर जैसा असर

आज के समय में ब्यस्त वाली लाइफ में हर कोई यही चाहता है की वो सुकुन के पल जी लें पर ये एक ऐसी चाह है जो असंभव सी लगने लगी है। जी हां आज का समय काफी आधुनिक होने के साथ साथ ब्यस्तता भरा भी हो गया है यही वजह है की लोग खुद का ध्यान नहीं रख पाते हैं जिसकी वजह से लोगों के शरीर में अक्सर कई तरह की समस्याएं घर कर जाती है। जी हां आपको बताते चलें की ब्यस्तता भरी जिंदगी को देखते हुए लोगों ने अपने घरों में कई तरह की मशीनें भी रख ली है जिससे उनका समय तो बचता ही है साथ ही मेहनत भी कम करना पड़ता है।

दरअसल आपने अक्सर देखा होगा की लोग खाना ज्यादा बना लेते हैं और बचा जानते पर इसे फ्रीज में रख देते हैं ताकि ये खराब न हो लेकिन जब उसे खाना होता है तो दोबारा गर्म करके खाते हैं यही उनकी गलती या कह ले ये आदत इनके लिए कितना जानलेवा बनते जा रही है ये वो खुद नहीं जानते। आज हम आपको इस पोस्ट के जरिए इसी से संबंधित कुछ खास बातें बताने जा रहे हें जिसका जानना आपके लिए बेहद जरूरी है। जी हां आज हम आपको कुछ ऐसे खाने की चीजों के बारे में बताएंगे, जिसे गर्म करके खाने से स्वस्थ्य पर गंभीर असर पड़ सकता है इतना ही नहीं इसे दोबारा गर्म करने से ये जहर के समान कार्य करता है।

ये हैं वो चीजें :

सबसे पहले आपको बता दें की अगर आप भी पालक खाने के शौकीन हैं तो ये जान लेना जरूरी है की पालक की सब्जी को कभी भी दोबारा गर्म नहीं करनी चाहिए ऐसा करने से उसमे मोजूद नाइट्रेट भी गर्म होता है ओर वो कैंसर का कारण बनता है।

चुकंदर जो की अक्सर हम लोग सलाद के रूप में कच्‍चा ही प्रयोग करते हैं लेकिन बता दें की कई लोग इसकी सब्‍जी भी खाना पसंद करते हैं। अगर आप भी चुकंदर की सब्‍जी बनाते हं तो इसे तुरंत ख़त्म कर दे दोबारा गरम करके खाने से ये शरीर के लिए हानिकारक हो सकता है।

वैसे तो हम सभी जानते हैं की चिकन हमेशा से प्रोटीन से भरा होता है और अक्सर कई घरो में नॉनवेज तो कभी कभार बन ही जाता है लेकिन जब ये बनता है तो बहुत टेस्टी होता है लेकिन ध्‍यान रखें, मांस को एक बार पकाने के बाद इसे दोबारा गर्म नहीं करना चाहिए क्योकि इसमें मौजूद प्रोटीन गरम करने पर रिएक्‍शन करने लगते है ।

अब बात करते हैं उबले हुए आलू की तो बता दें की लोग अक्सर खाने में आलू की सब्जी बनाते हैं लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि आलू को उबालकर खाना भी शरीर को नुकसान पहुंचाता है। दरअसल उबले आलू को अगर आप तुरंत खालेते हैं तो वो ज्‍यादा नुकसान नहीं पहुंचाता लेकिन आलू उबालकर रखना और उसके बाद कुछ दिनों बाद उसको खाना हमारे पेट के लिए अच्‍छा नहीं होता है इसलिए इसे जब भी पकाएं युरांत खा कर ख़त्म कर दे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें