गुडवर्क : पुलिस की सक्रियता से वाहन चोर गिरोह 14 बाइक, तंमचे व कारतूस सहित गिरफ्तार

शहजाद अंसारी
बिजनौर। बाइक चोरी कर उनकी नंबर प्लेट बदलकर बेचने वाले अंतर्जनपदीय गिरोह का पर्दाफाश कर नगीना देहात पुलिस ने बाइक चोरों को दो तंमचे व कारतूस समेत गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर चोरी की गई चैदह बाइक बरामद की हैं। बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश करने पर एसपी संजीव त्यागी ने थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह व उनकी पुलिस टीम की प्रशंसा की है।
एसपी संजीव त्यागी के निर्देश व एसपी देहात संजय कुमार व सीओ अर्चना सिंह के पर्यवेक्षण में संदिग्ध वाहनों व व्यक्तियों के विरूद्ध चलाये जा रहे चैकिंग अभियान के तहत नगीना देहात के तेजतर्रार थानाध्यक्ष धर्मन्द्र सिंह ने अपनी टीम के एसआई सत्येन्द्र सिंह, सतेन्द्र चैहान, कान्स्टेबिल प्रेमपाल सिंह, रोहित चैधरी, दीपक तोमर, सोबरन सिंह, रोहित त्यागी, रिक्की तोमर के साथ कोटद्वार रोड पर कोटकादर नहर की पुलिया के पास दो संदिग्ध व्यक्तियों को पकड़ा।

जिनके पास तलाशी में दो तमंचे दो दो कारतूस बरामद हुए। पुलिस द्वारा कड़ाई से पूछताछ किये जाने पर थाना नगीना क्षेत्र के लाल सराय चैाकी व थाना नहटौर क्षेत्र से चुराई गई बाइक भी बरामद हुईं। थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह के अनुसार पकड़े गये आरोपियों ने अपने नाम भूपेन्द्र पुत्र झबरे निवासी ग्राम नन्नू डेलपुरा थाना नगीना व दानिश पुत्र रहीस निवासी पुरानी बस्ती कस्बा व थाना कोतवाली देहात बताते हुए बताया दोनों की निशानदेही पर ग्राम जोगीरम्पुरी थाना नगीना देहात निवासी किशोर पुत्र मंगतराम के पास से 14 मोटरसाइकिल चोरी की और छह नंबर प्लेट बरामद हुई यह लोग कोटद्वार व टांडा माईदास चोरी की बाइक बेचने जा रहे रहे थे और चैकिंग के दौरान पुलिस ने धर दबोचा। एसपी देहात संजय कुमार ने थाना नगीना देहात में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान जानकारी देते हुए बताया कि तीनों शातिर किस्म के वाहन चोर हैं जो जनपद व जनपद के बाहर से बाइक चोरी करके फर्जी नंबर प्लेट लगाकर बेचने का धंधा करते हैं।

तीनों आरोपियों के विरूद्ध नगीना, नहटौर, नगीना देहात, हापुड़ दिल्ली आदि में विभिन्न मुकदमें दर्ज हैं यह अंतर्जनपदीय वाहन चोर गिरोह काफी समय से पुलिस के लिये सिरदर्द बने हुए थे। पुलिस ने वाहन चोरों का धारा 379, 411 व 3/25 आर्म्स एक्ट में चालान कर जेल भेज दिया। बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश करने पर एसपी संजीव त्यागी ने थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह व उनकी पुलिस टीम की प्रशंसा की है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें