गूगल प्ले स्टोर पर सबसे ज्यादा डाउनलोड होने वाली ऐप बनी टेलीग्राम

साल 2021 की शुरुआत मेसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सऐप के लिए अच्छी नहीं रही, लेकिन व्हाट्सऐप को हुए नुकसान का सीधा फायदा टेलीग्राम को मिला है। व्हाट्सऐप ने अपनी नई प्राइवेसी पॉलिसी की घोषणा की, जिसमें पैरेंट कंपनी फेसबुक के साथ यूजर्स डाटा शेयर किए जाने का जिक्र था। इस बात से नाराज यूजर्स ने व्हाट्सऐप छोड़कर टेलीग्राम और सिग्नल जैसे ऐप्स डाउनलोड करना शुरू किया। आज टेलीग्राम गूगल प्ले स्टोर से सबसे ज्यादा डाउनलोड होने वाली ऐप बन चुकी है।

नौवीं पोजीशन से टॉप पर पहुंची

सेंसर टावर की रिपोर्ट में कहा गया है कि टेलीग्राम गूगल प्ले स्टोर पर सबसे ज्यादा डाउनलोड होने वाली ऐप बन चुकी है। यह मेसेजिंग ऐप प्ले स्टोर की सबसे ज्यादा डाउनलोड होने वाली ऐप्स की लिस्ट में नौवीं पोजीशन पर थी, जहां से इसने टॉप पोजीशन पर कब्जा जमाया है।ऐपल ऐप स्टोर पर भी यह चौथी सबसे ज्यादा डाउनलोड होने वाली ऐप बन गई है और कुल डाउनलोड्स को देखें तो ऐप यहां भी टॉप पर है।डाटा

जनवरी महीने में किया कमाल

रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2021 के पहले महीने में टेलीग्राम दुनियाभर में सबसे ज्यादा डाउनलोड की गई नॉन-गेमिंग ऐप बन गई है। जनवरी, 2020 के मुकाबले साल 2021 में इसे 3.8 गुना ज्यादा करीब 6.2 करोड़ बार इंस्टॉल किया गया। टेलीग्राम ऐप के सबसे ज्यादा 24 प्रतिशत डाउनलोड्स भारत में रिकॉर्ड किए गए, वहीं इसके बाद 10 प्रतिशत डाउनलोड्स इंडोनेशिया में रिकॉर्ड हुए। सबसे ज्यादा डाउनलोड की गईं टॉप-10 ऐप्स की लिस्ट में टेलीग्राम सबसे ऊपर रही। टिक-टॉक

दूसरी पोजीशन पर टिक-टॉक ऐप

भारत में बैन किए जाने के बावजूद दुनियाभर में दूसरी सबसे ज्यादा डाउनलोड की गई ऐप के तौर पर टिक-टॉक ने जगह बनाई। रिपोर्ट के मुताबिक, करीब 6.2 करोड़ डाउनलोड्स के साथ शॉर्ट वीडियो शेयरिंग ऐप टिक-टॉक दुनियाभर में दूसरी सबसे ज्यादा इंस्टॉल की गई ऐप बनी। इस ऐप को सबसे ज्यादा चीन और अमेरिका के यूजर्स ने इंस्टॉल किया। सबसे ज्यादा डाउनलोड ऐप्स की लिस्ट में तीसरी, चौथी और पांचवीं पोजीशन पर क्रम से सिग्नल, फेसबुक और व्हाट्सऐप रहे।टेलीग्राम

टेलीग्राम पर व्हाट्सऐप चैट इंपोर्ट करने का विकल्प

मेसेजिंग प्लैटफॉर्म टेलीग्राम ने व्हाट्सऐप की नई पॉलिसी से नाराज यूजर्स को विकल्प दिया और इसमें कई बेहतर फीचर्स भी मिलते हैं। टेलीग्राम व्हाट्सऐप के चैट्स  इंपोर्ट करने का विकल्प भी यूजर्स को दे रही है। यानी कि नए फीचर के साथ यूजर्स व्हाट्सऐप पर किए गए मेसेजेस को टेलीग्राम ऐप में ट्रांसफर कर सकते हैं। सिर्फ व्हाट्सऐप ही नहीं, बल्कि लाइन और काकाओटॉक जैसी दूसरी मेसेजिंग ऐप्स के चैट्स भी टेलीग्राम में ट्रांसफर किए जा सकते हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें