टी20I की 39 पारी के बाद सबसे अधिक रन बनाने वाले टॉप 4 बल्लेबाज

टी-ट्वेंटी फॉर्मेट की शुरुआत 2005 में हुई थी. जिसके बाद से ये फॉर्मेट आज वर्तमान में क्रिकेट का सबसे अधिक पसंद किया जाने वाला प्रारूप बन चूका हैं. क्रिकेट खेलने वाले लगभग सभी बड़े देश अब अपनी-अपनी टी20 लीग का आयोजन करने लगे हैं जबकि भारत में भी आईपीएल से क्रिकेट की क्रांति आई हैं.

वर्तमान में भारत की टीम ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध टी20 सीरीज खेल रही हैं. शुक्रवार को पहले मुकाबले में भारत ने केएल राहुल के अर्धशतक की मदद से मैच 11 रनों से जीता. इसके साथ ही राहुल ने अपने करियर की 39वीं पारी में 1500 रन पूरे करने का कारनामा भी अपने नाम कर किया हैं. आज इस लेख में हम 39 पारियों में सबसे अधिक रन बनाने वाले 4 बल्लेबाजों के बारे में जानेगे.

4) केएल राहुल- 1512 रन

Australia vs India 1st T20 international match at Manuka Oval Canberra ind  vs aus live cricket scorecard aus vs ind live match update india vs  australia live hindi commentary | MBS News


टी20 फॉर्मेट में भारत के सबसे सफल टी20 बल्लेबाज केएल राहुल इस सूची में चौथे स्थान पर हैं. राहुल ने अंतराष्ट्रीय टी20 करियर में खेले 43 मैचों की 39 पारियों में 45.81 की औसत और 145.38 की स्ट्राइक रेट से 1512 रन बनाए हैं, जिसमे 2 शतक और 12 अर्धशतक शामिल हैं.

3) बाबर आजम- 1527 रन


आईसीसी अंतराष्ट्रीय टी20 रैंकिंग के नंबर एक बल्लेबाज बाबर आजम भी इस सूची में हैं. बाबर ने अब तक अपने टी20 करियर में खेले 44 मैचों की 42 पारियों मे 50.93 की औसत और 130 की स्ट्राइक रेट से 1681 रन बनाए हैं हालाँकि उन्होंने शुरूआती 39 पारियों में 1527 रन बनाए थे.

2) आरोन फिंच- 1530 रन

Aaron Finch prepared for T20 World Cup postponement | Cricket News - Times  of India


ऑस्ट्रेलिया के कप्तान आरोन फिंच टी20 फॉर्मेट के सबसे सफल बल्लेबाजों में से एक हैं. इसके साथ ही वह अंतराष्ट्रीय टी20 में दो बार 150+ की पारी खेलने वाले अकेले बल्लेबाज हैं. फिंच ने टी20 में खेले 65 मैचों में 38.37 की औसत और 154.24 की स्ट्राइक रेट से 2149 रन बनाए. दाए हाथ के बल्लेबाज ने करियर की पहली 39 पारियों में 1530 रन बनाए थे.


1) विराट कोहली- 1552 रन


भारतीय कप्तान विराट कोहली वर्तमान में अंतराष्ट्रीय टी20 में सबसे अधिक रन बनाने वाले साथ-साथ इस सूची में भी टॉप पर हैं. कोहली ने 77 पारियों में 50.05 की औसत और 138.07 की स्ट्राइक रेट से 2803 रन बनाए हैं जबकि शुरूआती 39 पारियों में उन्होंने सबसे अधिक 1552 रन बनाए थे.        

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें