टेस्ट क्रिकेट में बिना कोई विकेट लिए सबसे अधिक रन बनाने वाले 5 खिलाड़ी

टेस्ट फॉर्मेट क्रिकेट का सबसे लोकप्रिय प्रारूप हैं. इस फॉर्मेट में अपने देश का प्रतिनिधित्व करना सभी खिलाड़ियों का सपना होता हैं. कुछ खिलाड़ियों को मौका तो मिलता हैं लेकिन जल्द ही टीम से बाहर कर दिए जाते हैं.

टेस्ट फॉर्मेट में ऑलराउंडर खिलाड़ियों की अहिमियत सभी अधिक मानी जाती हैं. लेकिन आज इस लेख में हम 5 ऐसे बल्लेबाजों के बारे में जानेगे, जिन्होंने बिना विकेट लिए सबसे अधिक रन बनाए हैं.

5) मैथ्यू हेडन- 8625 रन  

Matthew Hayden - Stats Analysis (Tests) - Yahoo! Cricket.


ऑस्ट्रेलिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज मैथ्यू हेडन टेस्ट क्रिकेट के महानतम खिलाड़ियों में से एक हैं. इस खब्बू बल्लेबाज ने 103 मैचों की 184 पारियों में 50.74 की औसत और 30 शतकों की मदद से 8625 रन बनाए हैं.

हेडन ने टेस्ट करियर में 3 बार गेंदबाजी की हैं लेकिन वह कभी भी विकेट लेने में सफल नहीं हो पाए हैं.

4) इंजमाम उल हक- 8830 रन

Inzamam-ul-Haq in the running for Pakistan chief selector post | Sports  News,The Indian Express


पूर्व पाकिस्तान कप्तान इंजमाम उल हक भी इस सूची में शामिल हैं. इंज़माम ने अपने टेस्ट करियर में खेले 120 मैचों की 200 पारियों में 49.33 की औसत और 25 शतकों की मदद से 8830 रन बनायें है.

इंजमाम ने टेस्ट में सिर्फ एक पारी में गेंदबाजी की हैं जहाँ उन्हें एक भी विकेट नहीं मिल पायी हैं.

3) हाशिम अमला- 9282 रन

Hashim Amla needs to let his bat talk during upcoming India vs South Africa  Test series - Cricket Country


हाशिम अमला साउथ अफ्रीका क्रिकेट इतिहास के सबसे सफल बल्लेबाज रहे हैं. अमला ने 124 टेस्ट मैचों के करियर में 46.41 की औसत और 28 शतकों की मदद से 9282 रन बनाए हैं.

अमला ने 124 टेस्ट मैचो में 5 बार गेंदबाजी की हैं, जहाँ उन्होंने 9 ओवर फेंके लेकिन कभी विकेट नहीं ले पाए.

2) ब्रायन लारा- 11953 रन

April 12, 2004: Brian Lara slams world record 400 not out in Test cricket -  Sports News


वेस्टइंडीज के महानतम बल्लेबाज ब्रायन लारा टेस्ट फॉर्मेट में मैराथन पारी खेलने के लिए जाने जाते रहे हैं. इस दिग्गज ने 131 टेस्ट के करियर में 52.89 की औसत और 34 शतकों की मदद से 11953 रन बनायें हैं.

लारा ने टेस्ट में 4 पारियों में गेंदबाजी की हैं, जहाँ उन्हें 10 ओवर की गेंदबाजी के बाद एक भी विकेट नहीं मिल पायी.

1) कुमार संगकारा- 12400 रन

Highlights : England v Sri Lanka, 1st Test, Lord's, 3rd day | Sangakkara  joins Lord's honours board with 147 | Cricket videos, MP3, podcasts,  cricket audio | ESPNcricinfo


श्रीलंका के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज कुमार संगकारा टेस्ट के सफलतम बल्लेबाजों में से एक हैं हालाँकि इस सूची में वह टॉप पर हैं. संगकारा ने 134 टेस्ट की 233 पारियों में 57.14 की औसत और 38 शतकों की मदद से 12400 रन बनाए हैं.

संगकारा ने टेस्ट में 4 बार गेंदबाजी की हैं, जहाँ उन्होंने 13 ओवरों की गेंदबाजी की लेकिन उन्हें कभी विकेट नहीं मिल पायी.     

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें