टेस्ट में 2012 के बाद से सबसे अधिक नो-बॉल गेंद डालने वाले 6 गेंदबाज

क्रिकेट के किसी भी फॉर्मेट में नो-बॉल डालना किसी भी गेंदबाज के लिए क्राइम करने जैसा हैं. एक नो-बॉल की कीमत क्या होती हैं ये भारतीय क्रिकेट फैन्स अच्छे से जानते हैं. आईसीसी 2017 आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में जसप्रीत बुमराह के नो-बॉल के कारण पूरे मैच का रुख पलट गया हैं.

टेस्ट फॉर्मेट में नो-बॉल फेंकना और बाद बड़ा जुर्म हैं, क्योंकि इस फॉर्मेट में विकेट लेना अनिवार्य हैं. आज इस लेख में वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज शैनन गेब्रियल के टेस्ट डेब्यू के बाद सबसे अधिक नो-बॉल गेंद फेंकने वाले 6 गेंदबाजों के बारे में जानेगे.

6) वेर्नोन फिलांडर- 63 नो-बॉल

Farewell Vernon Philander, an understated genius who was modern cricket's  exception to the rule | The Independent | The Independent


साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज गेंदबाज वेर्नोन फिलांडर इस अनचाही सूची में छठे स्थान पर हैं. इस गेंदबाज ने 57 टेस्ट की 105 पारियों में 10025 गेंद फेंककर 175 विकेट अपने नाम की हैं हालाँकि इस दौरान उनकी 63 गेंदे नो-बॉल रही हैं.

5) केमार रोच- 79 नो-बॉल    

Kemar Roach will overcome no-ball problem: Darren Sammy - Cricket Country


वेस्टइंडीज के तूफानी गेंदबाज केमार रोच इस सूची में पांचवे स्थान पर बने हुए हैं और आने वाले सालों में और भी आगे जा सकते हैं. तेज गेंदबाज ने 43 टेस्ट की 77 पारियों में 7494 गेंद फेंककर 140 विकेट अपने नाम की हैं हालाँकि इस दौरान उनकी 79 गेंदे नो-बॉल रही हैं.

4) नुवान प्रदीप- 79 नो-बॉल

Sri Lanka protest as wrong no-ball denies them wicket | Page 9 | Daily News


श्रीलंका के पेसर नुवान प्रदीप ने भी रोच के बराबर 79 नो-बॉल फेंकी हैं हालाँकि उन्होंने ये अनचाही उपलब्धि सिर्फ 27 टेस्ट मैचों की 51 पारियों में केवल 4909 गेंद डालकर हासिल की हैं, उन्होंने इस दौरान 70 विकेट भी अपने नाम किये हैं.

3) वहाब रिआज़- 113 नो-बॉल

Twitter Reactions: Wahab Riaz's ten no balls spell


पाकिस्तान के तेज गेंदबाज वहाब रिआज़ का बेहद छोटा टेस्ट करियर रहा हैं, इसके बावजूद वह इस सूची में तीसरे स्थान पर बने हुए हैं. वहाब ने 2012 के बाद से खेले सिर्फ 20 मैचों की 37 पारियों में 4032 में से 113 गेंद नो-बॉल फेंकी हैं. वहाब को इस दौरान 66 विकेट भी मिले हैं.

2) ईशांत शर्मा- 150 नो-बॉल

India vs Australia 2nd Test: Ishant Sharma takes a dig at Australian media  for no-ball criticism | Sports News,The Indian Express


भारत के तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा इस अनचाही सूची में दूसरे स्थान पर हैं. ईशांत ने इस पीरियड के दौरान खेले 52 टेस्ट मैचों की 97 पारियों में 9315 गेंदे फेंकी हैं, जिसमे से 150 नो-बॉल रही हैं, हालाँकि उन्होंने 164 विकेट भी अपने नाम की हैं.

1) शैनन गेब्रियल- 200 नो-बॉल

Gabriel bowls 20 no-balls in nine overs | cricket.com.au


वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज शैनन गेब्रियल अपने डेब्यू के बाद टेस्ट में सबसे अधिक नो-बॉल फेंकने वाले गेंदबाज हैं. इस पेसर ने सिर्फ 49 टेस्ट की 85 पारियों में 7925 गेंद फेंकी हैं, जिसमें से 200 गेंदों पर अंपायर ने नो-बॉल करार दिया हैं.

देखें कौन हैं टॉप 10 गेंदबाज:-
     

Photo: Twitter

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें