थर्मल स्क्रीनिंग से गुजरकर दीक्षांत समारोह में होंगे शामिल

ऋषिकेश। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स ऋषिकेश में शनिवार को आयोजित होने वाले द्वितीय दीक्षांत समारोह के दौरान भारत सरकार के भारत सरकार के केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन व मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत शामिल होंगे, जिसको लेकर पुलिस व खुफिया विभाग पूरी मुस्तैद हो गई है, साथ ही कोरोना वायरस के प्रभाव को देखते हुए दीक्षांत समारोह में शामिल होने वाले प्रत्येक व्यक्ति को थर्मल स्क्रीनिंग गुजरना होगा।
एम्स ऋषिकेश में शुक्रवार को आयोजित पत्रकार वार्ता में एम्स के निदेशक डॉ0 रविकांत ने जानकारी देते हुए बताया कि दीक्षांत समारोह प्रातः 11:00 बजे प्रारंभ होगा। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में गृह मंत्री अमित शाह, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक शामिल होंगे। इस दौरान गृहमन्त्री अमित शाह मेडिकल और नर्सिंग के 13 छात्रों को अपने हाथों से मेडल और डिग्री से सुशोभित करेंगे।
उन्होंने बताया कि वर्ष 2013 व 2014 बैच के 252 छात्र पास आउट कर रहे हैं जिन्हें समारोह में आए अन्य अतिथियो द्वारा डिग्री दी जाएगी।वही उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस के चलते जितने भी अतिथि दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे उन्हें उच्च तकनीक थर्मल स्क्रीनिंग से गुजरना होगा। जो उक्त स्क्रीनिंग में सही नही पाया जायेगा उसे कार्यक्रम में शामिल होने की अनुमति नही दी जाए। आज शुक्रवार को समारोह की तैयारियों को लेकर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने खुद मोर्चा संभाल लिया है। इसी के साथ ही एम्स परिसर में डॉग स्क्वायड की टीम ने निरीक्षण भी किया। वही समारोह की सुरक्षा को देखते हुए लगभग पांच सौ पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों को तैनात किया जाएगा जिससे समारोह पर अभेद नजर बनी रहे जिसके साथ ही परिसर में सीसीटीवी कैमरों को भी तैयार किया जा रहा है।पत्रकार वार्ता में डॉक्टर लतिका मोहन व प्रशासनिक डॉक्टर भी शामिल रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें