दंपति ने नौकरी दिलाने के नाम पर 5 लाख ठगे

रुड़की। दो दोस्तों को विदेश में नौकरी दिलाने का झांसा देकर 5 लाख 35 हजार रुपये ठग लिए। पुलिस ने तहरीर के आधार पर दंपति समेत चार लोगों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस जांच में जूटी।
बुग्गावाला के सतीवाला के हाल निवासी भगवानपुर शेखपुरी के मनमोहन सिंह ने गंगनहर कोतवाली को तहरीर देकर बताया था कि अक्टूबर में मानकपुर आदमपुर निवासी नवीन कुमार से मुलाकात हुई थी। नवीन ने बताया था कि वह सिंगापुर की एक कंपनी में सुपरवाइजर है। बताया था कि सिंगापुर के एक अस्पताल में जगह खाली है। अस्पताल में वह मेरी और दोस्त अरुण कुमार मैनपाल की नौकरी लगवा सकता है। नौकरी पाने के लिए पांच लाख रुपये देने होंगे। इसके बाद कंपनी की ओर से एयर टिकट और वीजा भेजा जाएगा। इसके बाद नवीन ने उन्हें व्हाट्सएप पर फोटो, पासपोर्ट और कंपनी आईडी भेजी थी। पीड़ितों ने बताया कि झांसे में आकर रामनगर और इकबालपुर बैंक से 5 लाख 35 हजार रुपये नवीन के बताए गए बैंक खातों में जमा करा दिए। इसके बाद नवीन ने व्हाट्सएप पर ऑडियो मैसेज भेजकर बताया कि नौकरी पक्की हो गई है। नवीन ने बताया था कि रहीमपुर फाटक के पास पिता, माता और भाई मिलेगा। वहां नवीन का फोन आया और जल्द ही दो साल का वीजा मिल जाएगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें