दिल्ली में कोरोना ने बरपाया कहर: 4998 कोरोना पॉजिटिव केस, 89 लोगों की मौत

नई दिल्ली। दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार बीते 24 घंटे में 4,998 नए कोविड-19 मामले सामने आए हैं। वहीं एक दिन में 89 लोगों की मौत हो चुकी है। यहां पर कुल मामले 5,61,742 हो चुके हैं। यहां पर कुल मृत्यु 8,998 तक पहुंच चुकी है। वहीं संक्रिय मामले 36,578 तक पहुंच चुके हैं।

आंकड़े खतरनाक: हाई कोर्ट

दिल्ली के 33 प्राइवेट अस्पतालों में 80 प्रतिशत आईसीयू बेड कोरोना मरीजों के लिए रिजर्व रखने का आदेश दिया गया है। राज्य सरकार के फैसले को चुनौती देने वाली एक याचिका पर सुनवाई पर हाईकोर्ट ने कहा कि दिल्ली में आंकड़े बेहत खतरनाक स्तर पर है।

जस्टिस नवीन चावला ने आगे की सुनवाई के लिए मामले को 9 दिसंबर के लिए सूचीबद्ध कर लिया है। उन्होंने कहा, ‘हमें पता है, फिलहाल आंकड़े खतरनाक हैं।’ सरकारी डेटा के अनुसार दिल्ली में लगातार मौत का आंकड़ा सौ को छू रहा है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें