नमामि गंगे व एनजीटी के आदेशों का उड़ा मखौल

ऋषिकेश। वीरभद्र बैराज में कार्यदायी कम्पनी द्वारा गंगा में प्लास्टिक के कट्टों के इस्तेमाल से जहां नमामि गंगे व एनजीटी के आदेशों का मखौल उड़ाया जा रहा है वही बैराज प्रबंधन द्वारा कम्पनी को गंगा में प्लास्टिक बैगों के इस्तेमाल न करने के आदेश दिये गए है इसके बावजूद भी कार्यदायी कम्पनी द्वारा ज़बरन प्लास्टिक के बैगों का गंगा नदी में इस्तेमाल किया जा रहा है।
बीते माह से ऋषिकेश के वीरभद्र बैराज के डाउन स्ट्रीम में स्टार कॉन इंफ्रा. प्रोजेक्ट इंडिया प्राइवेट लिमिटेड नाम की कम्पनी मेंटिनेंस का कार्य कर रही है जिसके चलते कम्पनी द्वारा प्लास्टिक के कट्टों में रेता भर कर सहायक कार्य को किया जा रहा है। सामाजिक कार्यकर्ता द्वारा बीते 3 जनवरी को अधिशासी अभियंता उत्तराखंड जल विद्युत निगम सिविल डिवीजन को शिकायत कर अवगत कराया गया था कि गंगा करोड़ो लोगों की आस्था का केंद्र है और बैराज में कार्यदायी कम्पनी द्वारा गंगा में प्लास्टिक के बैगों का इस्तेमाल किया जा रहा है जिससे गंगा की जैवविविधता को नुकसान पहुँच रहा है और गंगा दूषित हो रही है। वही गंगा की निर्मलता व स्वच्छता के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा नमामि गंगे जैसी योजना चलाकर करोड़ों रुपए खर्च किये जा रहे है ऐसे में गंगा में प्लास्टिक के बैगों के इस्तेमाल से गंगा को दूषित करने का कार्य किया जा रहा है। जिस पर 3 जनवरी को ही अधिशासी अभियंता (सिविल) मुकेश पाण्डे ने उक्त कम्पनी की पत्र देते हुए बताया कि कम्पनी द्वारा बन्दे पर लगाने के लिए प्लास्टिक के बैगों का इस्तेमाल किया जा रहा है जो गंगा के पानी को दूषित करने के साथ ही गंगा की स्वच्छता को प्रभावित करता है, जिस पर अपेक्षा की गई कि प्रयोग किये जा रहे प्लास्टिक बैगों को कार्य पूर्ण होने के साथ ही गंगा से प्लास्टिक बैगों को हटाया जाये। वही आश्चर्य है कि अधिशासी अभियंता महोदय द्वारा अपने आदेश में कार्य पूरा होने के बाद प्लास्टिक बैगों को हटाने की बात कही गयी है जबकि गंगा में कार्य के दौरान प्रयोग होने वाले हजारों प्लास्टिक के बैग बीते माह गंगा के लेबल के बढ़ने के चलते बैराज के गेट खोलने के चलते गंगा में दफन हो गये जिस पर अधिशासी अभियंता ने संज्ञान नही लिया और कार्यदायी कम्पनी द्वारा दुबारा हजारों प्लास्टिक के बैगों को भरकर प्रयोग में लिया जा रहा है जिससे विभागीय मिलीभगत को नकारा नही जा सकता है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें