नेपाली हाथियों के झुंड ने सात बीघे धान की फसल रौंदकर कर दिया तहस-नहस

कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के कतर्निया रेंज में तेंदुए के बाद अब नेपाली हाथियों ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है। विशुनापुर गांव पहुंचे नेपाली हाथियों के झुंड ने सात बीघे धान की फसल रौंदकर तहस-नहस कर दिया। हाथियों के आबादी के निकट पहुंचने से लोगों में दहशत का भी माहौल है।

गांव के गंगाराम पुत्र भागमल ने बताया कि तकरीबन 12 नेपाली हाथी उनके धान के खेत में पहुंच गए और फसलों को रौंद दिया। जब इसकी जानकारी घर वालों को हुई तो सूचना ग्राम प्रधान प्रतिनिधि भोंदूराम व वन कर्मियों को दी। मौके पर पहुंचे वनरक्षक यमुना विश्वकर्मा ने रिपोर्ट तैयार की। इसके बाद मुआवजा दिलाने के लिए वन क्षेत्राधिकारी पीयूष मोहन श्रीवास्तव को पत्र सौंपा गया। किसानों का कहना है कि हाथियों का झुंड आए दिन यहां दिखाई देता है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें