बढ़त के साथ खुले शेयर बाजार, सेंसेक्‍स में 144 अंकों की तेजी, निफ्टी 11474 के पार

बुधवार को भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत तेजी के साथ हुई है। खबर लिखे जाते समय बीएसई का सेंसेक्‍स 144 अंकों की तेजी के साथ 38,650.10 अंकों पर कारोबार कर रहा था। एनएसई का निफ्टी भी 45.75 अंकों के उछाल के साथ 11,474.05 पर कारोबार कर रहा था।

 

निफ्टी50 में शामिल जिन कंपनियों में सबसे अधिक तेजी दर्ज की गई उनमें बीपीसीएल (4.64 फीसद), ग्रासिम (3.74 फीसद), बजाज फाइनेंस (3.48 फीसद), विप्रो (3.08 फीसद) और ZEEL (2.83 फीसद) शामिल हैं। इसी प्रकार, जिन कंपनियों के शेयरों में सबसे अधिक गिरावट दर्ज की गई उनमें वेदांता लिमिटेड (1.40 फीसद), अडानी पोर्ट्स (1.37 फीसद), INFRATEL (1.36 फीसद), गेल (1.09 फीसद) और पावरग्रिड (1.07 फीसद) शामिल हैं।

सेक्‍टोरल सूचकांकों का हाल: सेक्‍टोरल सूचकांकों में सबसे अधिक तेजी निफ्टी रियल्‍टी में देखी गई जो 1.73 फीसद की तेजी के साथ कारोबार कर रहा था। निफ्टी मीडिया, निफ्टी पीएसयू बैंक और निफ्टी फाइनेंशियल सर्विस भी तेजी के साथ कारोबार कर रहे थे। निफ्टी एफएमसीजी और निफ्टी मेटल लाल निशान में कारोबार कर रहे थे।

बुधवार को भारतीय रुपया डॉलर के मुकाबले 5 पैसे की कमजोरी के साथ 71.59 प्रति डॉलर के स्‍तर पर खुला। मंगलवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 71.54 के स्‍तर पर बंद हुआ था।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें