बदमाश ने आंखों में ‘मिर्च’ झोंककर किसान को लूटा

पिरान कलियर। थाना क्षेत्र अंतर्गत धनौरी चौकी के समीप एक किसान से बाइक सवार बदमाश ने आंखों में मिर्च पाउडर डालकर एक लाख रुपये की नगदी लूटने की वारदात सामने आयी है। बदमाश किसान से नगदी लूटने के बाद मोटरसाइकिल वहीं छोड़कर जंगल के रास्ते फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जंगलों में कांबिंग कर बदमाश की तलाश की। पुलिस ने पूछताछ के लिए कई संदिग्धों को हिरासत में लिया है।
धनौरी क्षेत्र के कोटा माच्छारेड़ी गांव निवासी किसान सुशील कुमार ज्वालापुर मंड़ी में मटर बेचकर वापस लौट रहा था। जैसे ही वह धनौरी पहुंचा तो यहां उसने एक बाइकसवार से लिफ्ट मांगी। बाइकसवार ने उसे अपने पीछे बैठा लिया और गांव की ओर चल दिये। बताया गया है कि धनौरी से कुछ ही दूरी पर जंगल में पहुंचने के बाद बाईकसवार ने किसान की आंखो में मिर्च पाउडर डाल दिया। बाइक सवार बदमाश किसान से नगदी छीनने लगा, किसान आंखों में मिर्च पाउडर डाले जाने से बेबस हो गया। बदमाश किसान की जेब में रखी एक लाख रुपये की नगदी लूटकर अपनी बाइक को उसी स्थान पर छोड़कर मौके से फरार हो गया। रास्ते से गुजर रहे राहगीरो ने वारदात की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित को अस्पताल भिजवाने के बाद बाइक अपने कब्जे में ले ली। पुलिस ने अलग-अलग कई टीमें बनाकर जंगल के रास्तों की कांबिंग शुरू कर दी। पुलिस सूत्रों के अनुसार पुलिस ने बाइक के जरिये बदमाश की पहचान कर ली है। खबर लिखे जाने तक पुलिस बदमाश को दबोच नहीं पायी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें