बाइडन-हैरिस ने ओबामा के साथ काम करने वाले माजू को बनाया टीम का खास हिस्सा, कई अन्य भारतीयों को भी अहम जिम्मेदारी

अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन और उप-राष्ट्रपति कमला हैरिस ने अपने शपथ समारोह का कार्यभार भारतीय मूल के माजू वर्गीज़ को सौंपा है। शपथ ग्रहण समारोह में होने वाले उत्सवों में माजू को कार्यकारी निदेशक नियुक्त किया गया है। पेशे से वकील माजू ने जो बाइडन और कमला हैरिस के लिए चुनावों के दौरान प्रचार भी किया था। उनका लंबे समय से डेमोक्रेटिक पार्टी से जुड़ाव है।

बता दें कि अमेरिका में माजू 5वें ऐसे भारतीय हैं जिन्हें बाइडन और कमला हैरिस ने इतनी बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। उनसे पहले बाइडन ने औपचारिक रूप से नीरा टंडन को कार्यालय के प्रबंधन और बजट के निदेशक के रूप में नियुक्त करने की घोषणा की थी।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, वर्गीज ने इन चुनावों में बाइडन-हैरिस के कैंपेन में चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर की जिम्मेदारी संभाली थी और वह पूर्व उप राष्ट्रपति के वरिष्ठ सलाहकार भी रह चुके हैं। इन चुनावों में उन्होंने राष्ट्रव्यापी स्तर पर कई मिलियन डॉलर खर्च करके बाइडेन की जीत सुनिश्चित की और सैंकड़ों कार्यकर्ताओं को अपने साथ जोड़ा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें