बार-बार शार्ट सर्किट होने से परिवार हुआ परेशान, जब खोला सॉकेट तो निकल गई जान

आज हम आपको एक ऐसी घटना के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे सुनकर आप भी हैरान रह जाएंगे| दरअसल यह घटना आस्ट्रेलिया के क्वींसलैंड शहर की है| यहां एक परिवार के घर में बार-बार शॉर्ट सर्किट हो रहा था| जिसकी वजह से परिवार के लोग बहुत परेशान थे| बार-बार शॉर्ट सर्किट होने की वजह भी पता नहीं चल रहा था| जिसकी वजह से इस परिवार के लोगों ने शॉर्ट सर्किट होने की वजह जानने के लिए उन्होने सॉकेट चेक करने का सोचा और जब उन्होने सॉकेट खोला तो सॉकेट के अंदर का नजर देख कर वो हैरान रह गए|

घर वालो ने जब सॉकेट खोलकर देखा तो उसके अंदर एक अजगर छिपकर बैठा था| जिसके हिलने-ढुलने की वजह से बार-बार शॉर्ट सर्किट हो रहा था| घर वाले अजगर को देख कर डर गए| फिर उन्होने एक साँप पकड़ने वाले को बुलाया| उसके बाद बड़ी मशक्कत के बाद अजगर को वहाँ से निकाला गया|  अजगर बिजली से जल भी गया था लेकिन वह जिंदा था| उसके बाद उस अजगर को जू में भेज दिया गया| जहां पर उसका इलाज किया जा रहा हैं|

यह परिवार काफी खुशकिस्मत था क्योंकि अजगर के बार-बार हिलने-ढुलने की वजह से घर में आग भी लग सकती थी लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ इस परिवार के साथ और इस परिवार में एक बड़ी दुर्घटना होने से टल गयी|

बता दें कि अजगर जहरीले नहीं होते हैं और ऐसी घटनाएँ आस्ट्रेलिया में होती रहती हैं| वैसे अजगर भी सही सलामत हैं वरना जलने की वजह से उसकी भी जान जा सकती थी|

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें