बिछिया बढ़ाती है पैरों की सुंदरता, यहां से ले इन 5 लेटेस्ट डिज़ाइन के आईडिया

भारतीय संस्कृति के अनुसार एक शादीशुदा महिला को मांग में सिंदूर, गले में मंगलसूत्र और पैर में बिछिया पहनना सबसे जरुरी माना गया है क्योंकि ये सुहाग की निशानी होती है जो ये संकेत देती है कि आप एक सुहागन स्त्री है। वेडिंग सीजन का दौर चल रहा है । इस समय में शुभ मुहुर्त होने की वजह से बड़े पैमाने पर शादियां होती हैं। अगर आपके घर-परिवार में या फिर दोस्त की शादी है तो आप भी ड्रेस और ज्वैलरी की शॉपिंग कर रही होंगी। अगर इस वेडिंग सीजन में अपने पैरों के लिए सबसे खूबसूरत बिछिया चाहती हैं तो हम आपको बताएंगे बिछिया के लेटेस्ट डिज़ाइन के बारे में-

latest designs of toe rings,toe rings fashion,fashion tips,fashion trends,toe ring ,बिछिया , फैशन टिप्स, फैशन ट्रेंड्स

नग वाली बिछिया

नग वाली बिछिया साड़ी और सूट पर बहुत एलिगेंट लुक देती हैं। इसे आप ऊपर से ही छोटा या बड़ा कर सकती हैं। ये सिल्वर और गोल्डन दोनों वैराइटी में मिल जाती हैं। डार्क नेल पेंट लगे पैरों में ये बहुत सुन्दर लगती हैं।

हार्ट शेप वाली बिछिया

अगर आप ट्रडीशनल बिछिया डिजाइन्स के बजाय कुछ नया चाहते हैं तो इस तरह की हार्ट शेप वाली बिछिया आपको जरूर पसंद आएगी। हार्ट शेप के साथ नग वाली ये बिछिया आपकी साड़ी और लहंगों के साथ बहुत खूबसूरत लगेंगी। अगर आप नई दुल्हन को बिछिया गिफ्ट करना चाहती हैं तो भी ऐसे डिजाइन्स बहुत सुंदर लगेंगे।

latest designs of toe rings,toe rings fashion,fashion tips,fashion trends,toe ring ,बिछिया , फैशन टिप्स, फैशन ट्रेंड्स

गोल्डन कलर वाली बिछिया

अगर आप वेडिंग फंक्शन के लिए गोल्डन कलर का लहंगा या साड़ी पहनने जा रही हैं तो उसके साथ गोल्डन कलर वाली बिछिया बहुत खूबसूरत लगेगी। इस तरह की बिछिया में बड़े नग और किनारे छोटे नगों लगे हो तो ये आपके लुक को और भी ज्यादा खूबसूरत बनाएगी।

मैटेलिक बिछिया

अगर आपको मैटेलिक ज्वैलरी अच्छी लगती है तो आप मैटेलिक बिछिया अपने लिए खरीद सकती हैं। मैटेलिक इयरिंग्स, नेकपीस और बैंगल्स के साथ आप सिंपल और सोबर लुक वाली मैटेलिक बिछिया पहन सकती हैं।

latest designs of toe rings,toe rings fashion,fashion tips,fashion trends,toe ring ,बिछिया , फैशन टिप्स, फैशन ट्रेंड्स

सॉफ्ट और सिंपल डिजाइन वाली बिछिया

डेली यूज़ के हिसाब से सॉफ्ट और सिंपल डिजाइन वाली बिछिया बाज़ार में मिलती हैं। अक्सरबिछिया में साड़ी और लहंगे के धागे फंस जाते हैं, जिससे चलते-चलते अचानक महिलाएं रुक जाती हैं। इस तरह का झंझट इन बिछियों में नहीं आता, क्योंकि इसकी बनावट अलग तरह की होती है। ये बिछिया आप आसानी से अपने सूट, लहंगे या फिर साड़ी के साथ पहन सकती हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें