बेहद आलसी होते है इस राशि के लोग, कहीं आप तो नहीं ऐसे ?

आपने एक कहावत ‘अब पछताए क्या होत, जब चिड़िया चुग गयी खेत’ जरूर सुनी होगी | ये कहावत अक्सर तब कही जाती है, जब किसी काम में देरी हो जाये या कोई मौका हाथ से निकल जाये | लेकिन कुछ लोग ऐसे होते है, जिनके साथ ये कहावत हर समय सही साबित होती है, और ये उन लोगो के आलसी स्वभाव के कारण होता है |

आज हम आपको कुछ ऐसी राशियों के बारे में बताने जा रहे है, जिनका आलसी स्वभाव होता है, जिस कारण इनके कई जातक भी हर समय आलस से घिरे रहते है, तो आइये जानते है, वो कौनसी राशियां है |

मीन

मीन राशि के राशि के जातको को अक्सर रचनात्मक माना जाता है, क्योंकि कई बार किसी काम से बचने के लिए नए नए तरीके खोजने लगते है | अक्सर जब भी काम का भार अधिक होता है, ये चिढ़ने लगते है | ये हमेशा उन कामो से बचने की कोशिश में लगे रहते है, जिनमे अधिक मेहनत ना लगती हो |

मेष

इस राशि के जातको को अव्वल दर्जे का आलसी माना जाता है, ये अक्सर कामो से दूर ही भागते है, दिमाग के मामले में ये बेहद ही बुद्धिमान होते है, लेकिन जहाँ शारीरिक काम की बारी आती है, ये इससे दूर भागने लगते है | कई बार इनकी वजह से इनके दोस्तों का प्लान भी बिगड जाता है | इन लोगो को अगर सोने को कहा जाये, तो ये रात दिन सोने में निकाल सकते है |

वृश्चिक

इस राशि के जातक अक्सर फालतू और बैठे रहने के कामो में अपना समय व्यतीत करने में माहिर होते है | ये अक्सर अपना दिमाग उन्ही कामो में लगाते है जहाँ मेहनत ना हो | ये कई अपने काम भी दुसरो पर डाल देते है | ये इसमें किसी तरह की हिचकिचाहट महसूस नहीं करते है, इनकी ऐसी आदतों की वजह से कोई ना कोई इन्हे टोकता ही रहता है |

सिंह

इस राशि के जातक किसी काम को करने को लेकर दृढ़ निश्चयी तो होते है, लेकिन थोड़े ही समय में इनका आलस इन्हे घेरने लग जाता है, और ये काम को छोड़ देते है | कई ऐसे लोगो के पहचान आलसी के तौर पर ही होने लग जाती है | ये लोग बाते तो बड़ी बड़ी बनाते है, लेकिन जब करने का वक़्त आता है, तो इनकी हवा निकल जाती है |

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें