ब्राजीलियन राष्ट्रपति बोल्सोनारो का मुख्य अतिथि बनने पर विरोध

डोईवाला। बकाया गन्ना भुगतान व गणतंत्र दिवस पर ब्राज़ीलियन राष्ट्रपति बोल्सोनारो को भारत सरकार द्वारा मुख्य अतिथि बनाये जाने के विरोध में अखिल भारतीय गन्ना किसान महासंघ एवं कृषक विकास समिति ने विरोध प्रदर्शन किया।
शनिवार को डोईवाला क्षेत्र के सैकड़ों किसान सुबह 11 बजे डोईवाला गन्ना सोसाइटी में एकत्र हुए, जहां से मानव श्रृखंला बनाकर प्रदेश सरकार व डोईवाला मिल प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए, मुख्य मार्ग से डोईवाला गन्ना मिल पर पहुंचे और गन्ने के गत वर्ष के बकाया भुगतान की मांग को लेकर और ब्राज़ीलियन राष्ट्रपति जायर बोल्सोनारो के खिलाफ जोरदार नारेबाजी कर विरोध प्रकट किया।
किसानों को सम्बोधित करते हुए किसान सभा के प्रदेश अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह सजवाण ने कहा कि किसान लगातार संघर्ष कर रहा है, लेकिन मिल प्रशासन व सरकार के कानों में जू तक नहीं रेंग रही, इसलिए किसानों को बार बार संघर्ष के लिये, मजबूर होना पड़ रहा है। अखिल भारतीय गन्ना किसान महासंघ के सदस्य कमरुद्दीन ने कहा कि अब देश के किसानों के एकजुट होने का वक्त आ चुका हैं। कहा कि सभी गन्ना किसान महासंघ के बैनर तले इकट्टा होकर किसानों के खिलाफ हो रही साजिश का मुकाबला करें।
किसान सभा के जिला अध्यक्ष दलजीत सिंह व किसान सभा के प्रदेश कोषाध्यक्ष शिव प्रसाद देवली ने भी किसानों को सम्बोधित करते हुए सभी से अपनी मांगों को लेकर संघर्ष करने का आह्वान करते हुए कहा कि यदि डोईवाला गन्ना मिल जनवरी माह के अंत तक भुगतान नहीं करती तो किसानों को उग्र आंदोलन के लिये बाध्य होना पड़ेगा। किसानों को डोईवाला किसान कांग्रेस अध्यक्ष उमेद बोहरा ने कहा कि किसान जब तक एकजूट नहीं होंगे, तब तक किसानों का शोषण होता रहेगा। सभा को गन्ना सोसायटी के चेयरमेन मनोज नौटियाल, सागर मनवाल , गौरव मल्होत्रा, कमल अरोड़ा, अमर बहादुर शाही ने भी सम्बोधित किया। अपनी मांगों का मांग पत्र अधिशासी निदेशक के माध्यम से मुख्यमंत्री को प्रेषित किया। ज्ञापन देने वालो में अनूप पाल, सरजीत सिंह, जगजीत सिंह, याकूब अली, पूरण सिंह, जसबीर सिंह, मोहम्मद हनीफ़, मुमताज अली, बीर सिंह, हरजिंदर, फुल सिंह, जागीर सिंह, सुखविंदर, अशोक सिंह, मुख्तियार अली,हबीब, अय्यूब, कृष्ण सिंह, नरेन्द्र सिंह, इस्लामुद्दीनआदि किसान उपस्थित थे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें