भारतीय टेस्ट टीम के इस बल्लेबाज को लगा बड़ा झटका… दिखाया बाहर का रास्ता IPL से भी हुए बाहर

भारतीय टेस्ट टीम के पूर्व बल्लेबाज और कमेंटटर संजय मांजरेकर (Sanjay Manjrekar) को बड़ा झटका लगा है. भारत (India) और साउथ अफ्रीका (South Africa) के बीच धर्मशाला (Dharamshala) में खेले गए पहले वनडे मैच के दौरान संजय मांजरेकर वहां मौजूद नहीं थे, जबकि पैनल के बाकी कमेंटेटर सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar), मुरली कार्तिक (Murli Karthik) और एल शिवरामकृष्ण स्टेडियम में थे. अब इसकी वजह सामने आई गई है. खबरों के मुताबिक संजय मांजरेकर  (Sanjay Manjrekar) को भारतीय टीम के घरेलू मैचों के कमेंट्री पैनल से बाहर कर दिया गया है.


संजय मांजरेकर से खुश नहीं ‘अथॉरिटी’
मुंबई मिरर की खबर के मुताबिक, संजय मांजरेकर सिर्फ भारत की द्विपक्षीय सीरीज से ही नहीं बल्कि आईपीएल के आगामी सीजन में भी कमेंट्री पैनल का हिस्सा नहीं होंगे. शुक्रवार को फैसला लिया गया था कि 29 मार्च से शुरू होने वाला आईपीएल अब 15 अप्रैल के बाद ही शुरू होगा. मांजरेकर को पैनल से हटाने की कोई खास वजह तो सामने नहीं आई है, लेकिन कहा जा रहा है कि अथॉरिटी मांजरेकर के काम से खुश नहीं है. सूत्र ने बताया, ‘मांजरेकर शायद आईपीएल का भी हिस्सा नहीं होंगे. फिलहाल हम इस बारे में सोच रहे हैं. हां, यह जरूर है कि अथॉरिटी उनके काम से खुश नहीं हैं.’

संजय मांजरेकर आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 में टीम इंडिया के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को कामचलाऊ क्रिकेटर कहा था, जिसके बाद वह मुश्किल में फंस गए थे. संजय मांजरेकर ने कहा, ‘मैं ऐसे खिलाड़ी को प्लेइंग इलेवन में नहीं देखना चाहता जो टुकड़ों में परफॉर्म करता हो. मुझे वह खिलाड़ी नहीं पसंद जो किश्तों में परफॉर्म करते हैं, जैसे कि आजकल जडेजा वनडे में परफॉर्म कर रहे हैं. मैं या बल्लेबाज को चाहूंगा या गेंदबाज को.’

आईसीसी के पैनल में शामिल हैं संजय मांजरेकर

संजय मांजरेकर को दुनिया के बेहतरीन कमेंटेटर में शुमार किया जाता है. वह पिछले तीन वर्ल्ड कप में कमेंट्री पैनल का हिस्सा रहे हैं, वहीं साल 1996 में रिटायरमेंट के बाद से आईसीसी के ज्यादातर इवेंट में कमेंट्री करते आ रहे हैं. हालांकि बीसीसीआई को कई बार उनके काम से ज्यादा खुश नहीं रही है. आपको बता दें कि बीसीसीआई के मौजूदा अध्यक्ष सौरव गांगुली खुद भी आईसीसी के कमेंट्री पैनल का हिस्सा हैं. पिछले साल संजय मांजरेकर दो बार अपने बयानों को लेकर फैंस के निशाने पर आ गए थे

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें