भारतीय शेयर बाजार में तेजी का दौर आज सेंसेक्‍स 42 हजार अंक को पार कर सकता

चीन और अमेरिका के बीच कारोबारी रिश्‍तों में सुधार के बीच भारतीय शेयर बाजार में तेजी का दौर जारी है. कारोबार के शुरुआती मिनटों में सेंसेक्‍स 100 अंक तक की तेजी के साथ 41 हजार 800 के स्‍तर को पार कर लिया . वहीं निफ्टी 30 अंक की बढ़त के साथ 12 हजार 290 अंक को पार कर लिया. सेंसेक्‍स और निफ्टी के अब तक का यह उच्‍चतम स्‍तर है.

शुरुआती कारोबार में यस बैंक के शेयर 3 फीसदी तक की तेजी के साथ कारोबार करते दिखे. वहीं हीरो मोटोकॉर्प, एसबीआई, आईसीआईसीआई बैंक, टाटा मोटर्स, मारुति, एलएंडटी और ओएनजीसी के शेयर में भी तेजी दर्ज की गई. हालांकि इस दौरान वेदांता, कोटक बैंक, टेक महिंद्रा, एचडीएफसी, आईटीसी के शेयर में सुस्‍ती रही.

शेयर बाजार की तेजी के बीच इस बात की उम्‍मीद है कि आज यानी शुक्रवार को ही सेंसेक्‍स 42 हजार अंक को पार कर सकता है. बता दें कि 26 नवंबर 2019 को सेंसेक्‍स ने पहली बार 41 हजार अंक को पार किया था.

जबकि 23 मई 2019 को 40 हजार के मनोवैज्ञानिक स्‍तर को पार किया. दरअसल, 23 मई को लोकसभा चुनाव के नतीजों का ऐलान हुआ था. यही वजह है कि बाजार में तेजी रही थी.

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें