भारत मे लॉन्च Realme का ये धाकड़ स्मार्टफ़ोन, जानिए कीमत और खूबियाँ

Realme C11 भारत मे लॉन्च हो गया है. यह कंपनी की ओर से भारत में लॉन्च हुआ नया बजट स्मार्टफोन है. स्मार्टफोन को भारत में 22 जुलाई दोपहर 12 बजे से चुनिंदा पार्टनर स्टोर, realme.com और फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी. कंपनी ने एक नया Realme 30W डाट चार्ज 10000mAh पावर बैंक लॉन्च किया है. फोन को कोोरना महामारी की वजह से ऑनलाइन इवेंट के दौरान लॉन्च किया गया है. फोन को मलेशिया के बाजार में जून के आखिर में लॉन्च किया गया था.

कीमत

Realme C11 की भारतीय बाजार में कीमत 7,499 रुपये इसके एकमात्र 2GB रैम और 32GB ऑनबोर्ड स्टोरेज मॉडल के लिए रखी गई है. यह दो कलर ऑप्शन हरे और ग्रे में उपलब्ध है.

स्पेसिफिकेशन्स

यह डुअल सिम (नैनो) फोन है जिसमें एंड्रायड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम मौजूद है. इसमें 6.5 इंच का एचडी प्लस मिनी ड्रॉप डिस्प्ले मौजूद है, जिसके साथ 88.7 फीसदी स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो और 20:9 अस्पेक्ट रेश्यो है. फोन में ऑक्टा-कोर मीडिया टेक हेलियो G35 SoC प्रोसेसर 2GB की रैम के साथ दिया गया है.

स्टोरेज की बात करें, तो Realme C11 में 32GB का ऑनबोर्ड स्टोरेज दिया गया है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है. कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4G, VoLTE, वाईफाई 802.11 b/g/n, ब्लूटूथ v5.0, GPS, माइक्रो यूएसबी और 3.5mm का हेडफोन जैक मौजूद है.

फोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है जो रिवर्स चार्जिंग को सपोर्ट करती है. इसके अलावा फोन 164.4×75.9×9.1mm और 196 ग्राम के साथ आता है.

कैमरा

कैमरा की बात करें, तो Realme C11 में 13 मेगापिक्सल का प्राइमेरी सेंसर f/2.2 लेंस के साथ मौजूद है. इसके साथ 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर f/2.4 लेंस के साथ दिया गया है. सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए फोन के फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का कैमरा f/2.4 लेंस के साथ है.

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें