महाराष्ट्र: वाशिम जिले के हॉस्टल में कोरोना संक्रमित पाए गए 190 छात्र और शिक्षक, प्रशासन सतर्क

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच वाशिम जिले के एक हॉस्टल में 190 छात्र और शिक्षक संक्रमित पाए गए हैं। जिले के रिसोड तहसील के तहत आने वाले देगांव में एक स्कूल का हॉस्टल कोरोना का नया हॉटस्पॉट बनकर उभरा है। जानकारी के अनुसार, बीते कुछ घंटों में यहां कुल 190 लोगों को कोरोना संक्रमित पाया जा चुका है। इनमें से चार अध्यापक और 186 छात्र शामिल हैं। अब इसे कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है। जिलाधिकारी ने किया हॉस्टल का दौरा 

NDTV की रिपोर्ट के अनुसार, देगांव स्थित निवासी आश्रमशाला के हॉस्टल में रहने वाले छात्र संक्रमण की चपेट में आए हैं। जानकारी मिलने पर वाशिम जिलाधिकारी ने भी हॉस्टल का दौरा किया। संक्रमित पाए गए अधिकतर छात्र अमरावती और यवतमाल जिले के रहने वाले हैं, जहां कोरोना संक्रमण की गति बेहद तेज बनी हुई है। इन्हीं दो जिलों से महाराष्ट्र में महामारी की दूसरी लहर शुरू हुई थी, जिसके बाद यहां कई तरह की पाबंदियां लागू की गई हैं।जानकारी

हॉस्टल में रुके हैं 327 छात्र

जानकारी के अनुसार, इस हॉस्टल में कुल 327 छात्र रहते हैं। इनमें से अधिकतर अमरावती, हिंगोली, नांदेड़, वाशिम, बुलढाना और अकोला आदि के रहने वाले हैं। इनमें से कुछ जिलों में बीते कुछ दिनों से कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। नियमों का उल्लंघन

वाशिम में शिवसैनिकों ने कोरोना प्रोटोकॉल की उड़ाई थीं धज्जियां

इससे पहले वाशिम शिवसेना समर्थकों द्वारा कोरोना प्रोटोकॉल को तोड़ने के लिए चर्चा में रहा था। दरअसल, मंगलवार को महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और शिवसेना के वरिष्ठ मंत्री संजय राठौड़ एक मंदिर में दर्शन के लिए वाशिम आए थे। उनके स्वागत के लिए भारी संख्या में उनके समर्थक मंदिर के पास इकट्ठा हो गए थे। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि नियम सभी के लिए बराबर है और इनका पालन किया जाना चाहिए।कोरोना संक्रमण

महाराष्ट्र में बीते दिन सामने आए 8,000 से अधिक मामले

कोरोना महामारी के खिलाफ महाराष्ट्र के लड़ाई एक बार फिर मुश्किल हो गई है। राज्य में कई हफ्तों बाद बीते दिन 8,000 से अधिक नए मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी आंकड़ों के अनुसार, महाराष्ट्र में बुधवार को 8,807 लोगों को कोरोना संक्रमित पाया गया और 80 मरीजों की मौत हुई। इसी के साथ यहां संक्रमितों की कुल संख्या 21,21,119 हो गई है। इनमें से 51,937 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।कोरोना वायरस

देश में महामारी की क्या स्थिति?

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 16,738 नए मामले सामने आए और 138 मरीजों ने इसकी वजह से दम तोड़ा। इसी के साथ देश में कुल संक्रमितों की संख्या 1,10,46,914 हो गई है। इनमें से 1,56,705 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। वहीं सक्रिय मामले बढ़कर 1,51,708 हो गए हैं। अमेरिका के बाद भारत कोरोना महामारी से दुनिया का दूसरा सबसे ज्यादा प्रभावित देश बना हुआ है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें