मात्र 10 मिनट में FREE में बनेगा आपका PAN Card, जानिए पूरा प्रोसेस

वाराणसी. आधार कार्ड की तरह पैन कार्ड भी एक बेहद जरूरी दस्तावेज है। पैन कार्ड (PAN Card) यानि परमानेंट अकाउंट नंबर (Permanent Account Number) बैंकिंग से लेकर कारोबार, नौकरी और करीब-करीब हर वित्तीय काम कामों के लिये बेहद जरूरी है। पैन कार्ड आईडी प्रूफ के रूप में भी काम आता है। ऐसे में हर व्यक्ति को पैन कार्ड जरूर बनवाना चाहिये। अगर आप सोच रहे हैं कि इसे बनवाने के लिये सरकारी ऑफिसों के धक्के खाने होंगे, लाइन में इंतजार करन होगा वगैरह-वगैरह तो ऐसा बिल्कुल नहीं है। आप घर बैठे महज 10 मिनट में पैन कार्ड बनवा सकते हैं और वह भी बिल्कुल मुफ्त।


इंस्टेंट पैन कार्ड

आप घर बैठे महज 10 मिनट में पैन कार्ड बनवा सकते हैं, इसे Instant PAN Card भी पुकारा जाता हैं। इसे ई-पैन (E PAN) कहते हैं। ई-पैन कार्ड भी हार्ड काॅपी पैन कार्ड जैसा ही मान्य है। सबसे बड़ी बात ये कि आपको इसके लिये रुपये खर्च करने की भी जरूरत नहीं। इंस्टैंट पैन में अप्लाई करने पर महज 10 मिनट के अंदर ही आपको ई-पैन कार्ड की साॅफ्ट काॅपी मिल जाती है।


क्या है जरूरी

घर बैठे चुटकियों में ऑनलाइन आधार कार्ड बनवाने के लिये बहुत दस्तावेजों की भी जरूरत नहीं। बस आपके पास आधार कार्ड होना जरूरी है। बिना आधार नंबर के आप इस प्रक्रिया में पैन कार्ड नहीं बनवा पाएंगे। वैसे भी पैन कार्ड अप्लाई करने पर आधार कार्ड जरूरी है।


ये है शर्त

  • आधार कार्ड होना चाहिये
  • आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिये
  • केवाईसी वेरिफिकेशन के लिये यह जरूरी है
  • आधार नंबर किसी दूसरे पैन कार्ड से लिंक न हो


कैसे करें आवेदन

  • इनकम टैक्स की वेबसाइट www.incometaxindiaefiling.gov.in/ जाएं
  • होम पेज Quick Link में दूसरे नंबर पर Instant PAN through Aadhaar पर क्लिक करें
  • नया पेज खुलेगा जिसमें Get New PAN Card के ऑप्शन पर क्लिक करें
  • अब नए पेज पर आधार नंबर इंटर करें
  • कंफर्म कर सब्मिट करें
  • सबमिट करते ही रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर OTP आएगी
  • ओटीपी भरकर सब्मिट कर दें
  • डिटेल वेरिफिकेशन के बाद इनकम टैक्स डिपार्टमेंट आपको 10 मिनट में ई-पैन कार्ड जारी कर देगा


50 रुपये खर्च कर पाएं हार्ड काॅपी

पक्रिया करने के बाद आपका ई-पैन जारी हो जाएगा। ‘Check Status/Download PAN’ पर क्लिक कर इसका पीडीएफ डाउनलोड (PDF Download) कर इसे प्रिंट कराया जा सकता है। अब अगर आप अपने ई-पैन की हार्ड काॅपी चाहते हैं तो इसके लिये आपको उसकी फीस देनी होगी। महज 50 रुपये खर्च कर आप पैन कार्ड की हार्ड काॅपी पा सकते हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें