लॉन्चिंग से पहले सामने आए Oppo के इस शानदार स्मार्टफ़ोन के फीचर्स, यहाँ जानिए सब कुछ

नई दिल्ली।
चीन की स्मार्टफोन मेकर कंपनी ओप्पो भारत में नया स्मार्टफोन Oppo A15 लॉन्च करने जा रही है। यह स्मार्टफोन ऐमजॉन की ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल का भी हिस्सा रहेगा। ऐमजॉन पर फोन की लिस्टिंग से पता चला था कि फोन में 6.52 इंच का डिस्प्ले और 13MP + 2MP + 2MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। अब एक ताजा रिपोर्ट में फोन के लगभग सभी स्पेसिफिकेशंस लॉन्चिंग से पहले ही सामने आ गए हैं।


91मोबाइल्स की रिपोर्ट और टिप्स्टर इशान अग्रवाल के मुताबिक, ओप्पो ए15 स्मार्टफोन में मीडियाटेक हीलियो पी35 प्रोसेसर, 3 जीबी की रैम और 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज मिलेगी। फोन की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 10 आधारित कलरओएस 7.2 पर काम करेगा।

फ्रंट कैमरा और बैटरी
फोन में सेल्फी और विडियो कॉलिंग के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा। इसमें 4,230mAh की बैटरी दी जाएगी। इसकी लंबाई 164mm, चौड़ाई 75mm, मोटाई 8mm और वजन 175 ग्राम है। फोन में रियर फिंगरप्रिंट सेंसर और वॉटरड्रॉप नॉच दी गई है। 

क्या होगी कीमत
जैसा कि हम पहले ही बता चुके हैं कि फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। इसमें 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर मिलता है। इसमें 6.52 इंच का डिस्प्ले मिल सकता है, जो HD+ रेजॉलूशन वाला होगा। कीमत की बात करें तो यह एक बजट स्मार्टफोन होगा, जिसकी कीमत 10 हजार रुपये से कम हो सकती है। Oppo A15 स्पेसिफिकेशन्स 

परफॉर्मेंसMediaTek Helio P35
डिस्प्ले6.2 inches (15.75 cm)
स्टोरेज32 GB
कैमरा13 MP + 5 MP + 2 MP
बैटरी4230 mAh
price_in_india9499
रैम3 GB, 3 GB

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें