वन आरक्षी पेपर लीक होने पर भड़की एनएसयूआई

पौड़ी। एनएसयूआई ने बुधवार को जिलाधिकारी धीराज गर्ब्याल के द्वारा राज्यपाल उत्तराखंड को वन आरक्षी के पेपर लीक होने के सम्बंध में ज्ञापन भेजा।
ज्ञापन में छात्रों ने मांग की है कि चयन आयोग को भंग करके नए आयोग को परीक्षाओं की जिम्मेदारी दी जानी चाहिए और पेपर लीक करने वालो पर कठोर कार्यवाही हो। सचिव मोहित सिंह ने कहा कि एक गरीब छात्र जो सालों मेहनत करता है लेकिन जब वह सुनता है कि पेपर लीक हो गया तो उसकी सालों की मेहनत खराब हो जाती है और मनोबल टूटता है सरकार बेरोजगार युवाओं के साथ भद्दा मजाक कर रही है और ऐसी घटनाओं पर लगाम नहीं लगा पा रही है। इस पूरे मामले में जिलाधिकारी ने एनएसयूआई के छात्रों को आश्वासन दिया और उचित कार्यवाही करने की बात कही। इस दौरान सुंदरियाल, अमन नेगी, आशीष नेगी, मयंक रावत मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें