वीडियो वायरल कर डैम की सुरक्षा से किया खिलवाड़

विकासनगर। इच्छाड़ी डैम में बाढ़ से सिविल कार्य बहे जाने के मामले में वीडियो वायरल करने वाले के खिलाफ उत्तराखंड जल विद्युत निगम के जनरल मैनेजर संजीव लोहानी ने जांच की बात कही है। दैनिक भास्कर के साथ बातचीत में उन्होंने कहा कि इस संबंध में वे कंसर्निंग एक्सईएन से बात करेंगे। वीडियो वायरल करने को उन्होंने भी गलत माना।
बता दें कि बीते शुक्रवार को एक व्यक्ति द्वारा प्रतिबंधित क्षेत्र इच्छाड़ी डैम का वीडियो वायरल किया गया था। अब यह पता चला है कि वीडियो वायरल करने वाला व्यक्ति ठेकेदार नहीं बल्कि उसका प्रतिनिधि है। इस हरकत के बाद यह व्यक्ति खुफिया एजेंसियों के रडार पर भी आ गया है। दैनिक भास्कर में खबर प्रकाशित होने के बाद से यह व्यक्ति मीडिया मैनेजमेंट करने में जुटा है। सूत्रों का कहना है कि रविवार को भी इस व्यक्ति द्वारा कुछ मीडिया कर्मियों को नियम विरुद्ध प्रतिबंधित क्षेत्र में बुलाया गया। वहां की वीडियोग्राफी कर उसके पक्ष में खबर चलाने का प्रयास किया गया, लेकिन वह सफल नहीं हो सका। वीडियो वायरल होने के बाद से निगम के अधिकारी भी असहज हैं। सूत्रों का कहना है कि जब भी कोई ठेकेदार ऐसी जगहों पर काम करता है, तो उसके कार्य का बीमा होता है। नुकसान होने पर वह क्लेम कर सकता है। बावजूद इसके नुकसान से जुड़ा वीडियो वायरल करना जांच का विषय बना हुआ है। उधर ऊर्जा कामगार संघ के प्रदेश अध्यक्ष राकेश शर्मा ने कहा कि वे स्वयं मौके पर जाकर स्थिति का जायजा लेंगे। यदि इसमें किसी भी प्रकार के घपले की बात प्रकाश में आई तो निगम से इसकी जांच और दूसरी ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग की जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें