व्हाट्सऐप ग्रुप चैट्स में आने वाला है नया ‘मेंशन बैज’ फीचर

मेसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सऐप आने यूजर्स के लिए ग्रुप चैट्स में नया फीचर शामिल करने जा रहा है। व्हाट्सऐप के लेटेस्ट बीटा बिल्ड में पहली बार ‘मेंशन बैज’ फीचर दिखा है, जो यूजर्स को ग्रुप चैट्स में दिया जाएगा। इस फीचर की मदद से ग्रुप चैट्स करते वक्त यूजर को मेंशन करने पर उसे चैट पर एक बैज दिखाया जाएगा। इसके अलावा कई दूसरे बीटा फीचर्स के अलावा नए चैट स्टिकर्स भी ऐप में शामिल किए गए हैं।

मेंशन किए जाने पर दिखेगा बैज

व्हाट्सऐप में होने वाले बदलावों और अपडेट्स पर नजर रखने वाली वेबसाइट WABetaInfo के मुताबिक, नया फीचर व्हाट्सऐप फॉर एंड्रॉयड 2.21.3.13 बीटा में मिल रहा है, लेकिन अभी यूजर्स को नहीं दिख रहा है।

फिलहाल इस फीचर की टेस्टिंग की जा रही है और बाद में इसे स्टेबल वर्जन में रिलीज किया जा सकता है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि जब भी ग्रुप में आपको मेंशन किया जाएगा, ग्रुप के सेल पर एक नया बैज दिखने लगेगा।चैटिंग

अभी भेजा जाता है नोटिफिकेशन

जब भी यूजर्स को व्हाट्सऐप पर किसी ग्रुप में मेंशन किया जाता है तो अभी उन्हें नोटिफिकेशन भेजा जाता है।

नया फीचर मिलने के बाद नोटिफिकेशन तो मिलेगा ही, इसके अलावा चैट्स में बैज भी दिखाए जाएंगे।

फिलहाल यह फीचर स्टेबल वर्जन में कब आएगा, इसपर व्हाट्सऐप ने कुछ नहीं कहा है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि व्हाट्सऐप ग्रुप्स में मेंशन बैज के अलावा ऐप में नया स्टिकर पैक भी शामिल किया गया है। स्टिकर्स

ऐप में दिखा नया स्टिकर पैक

मेसेजिंग प्लेटफॉर्म पर नए स्टिकर पैक का रोलआउट भी किया जा रहा है, इसका नाम ‘टेटर्स एन टॉट्स’ (Taters n Tots) सामने आया है।

यह स्टिकर पैक ऐप में उपलब्ध है और स्टिकर्स सेक्शन में ‘+’ आइकन पर टैप कर डाउनलोड किया जा सकता है।

इसके अलावा व्हाट्सऐप इसके की-बोर्ड में नए स्टिकर शॉर्टकट पर भी काम कर रहा है। यह स्टिकर शॉर्टकट यूजर्स को चैट बार में दिखाई देगा।अपडेट

हाल ही में मिले नए प्राइवेसी फीचर्स

व्हाट्सऐप नई प्राइवेसी पॉलिसी को लेकर चर्चा में है और यूजर्स को भरोसा दिला रहा है कि उनके चैट्स पूरी तरह सुरक्षित हैं।

व्हाट्सऐप ने स्टेटस फीचर्स में यूजर्स को मेसेज दिखाकर इस बात की जानकारी दी कि उनके मेसेज या चैट्स कोई थर्ड-पार्टी नहीं पढ़ सकती।

इसके अलावा व्हाट्सऐप वेब का इस्तेमाल करते वक्त डिवाइस लिंक करते वक्त यूजर्स को अब फिंगरप्रिंट या फेस ID से ऑथेंटिकेशन का विकल्प भी दिया जा रहा है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें