शिप्रा मॉल अंडर पास से सीआइएसएफ कट तक संपर्क मार्ग का हुआ निर्माण, लगा जाम

शिप्रा मॉल अंडरपास से सीआइएसएफ कट तक संपर्क मार्ग का मंगलवार को निर्माण हुआ। इस वजह से सीआइएसएफ कट को बंद रखा गया। इससे राहगीरों को जाम से जूझना पड़ा।

भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की ओर से राष्ट्रीय राजमार्ग-नौ के चौड़ीकरण का काम चल रहा है। मंगलवार को शिप्रा मॉल अंडर पास से सीआइएसएफ कट तक के संपर्क मार्ग का निर्माण हुआ। इस दौरान सुबह के समय नोएडा से सीआइएसएफ रोड को आने वाले राहगीरों को शिप्रा अंडरपास से निकाला गया। सीआइएसएफ रोड से नोएडा जाने वाली सड़क खुली रही। दोपहर करीब दो बजे इसको भी बंद कर दिया गया। सीआइएसएफ रोड से नोएडा जाने वाले राहगीरों को जयुपरिया कट से मोड़कर शिप्रा मॉल के सामने से निकाला गया। यहां से दिल्ली जाने वाले वाहन चालक शिप्रा अंडर पास से होकर गुजरे। नोएडा जाने वाले राहगीर यहां से बायें मुड़कर आगे बने नोएडा अंडरपास से नोएडा गए। इस वजह से सीआइएसएफ रोड और शिप्रा मॉल रोड पर जाम रहा। एनएचएआइ के उप महाप्रबंधक मुदित गर्ग ने बताया कि निर्माण कार्य रात में पूरा कर लिया जाएगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें