सचिन तेंदुलकर ने आज ही के दिन जड़ा था वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक, ‘क्रिकेट के भगवान’ ने रचा इतिहास

Sachin Tendulkar ODI double Century: अंतरराष्ट्रीय वनडे क्रिकेट को शुरू हुए 39 साल हो चुके थे, 2962 वनडे इंटरनेशनल मैच भी खेले जा चुके थे, लेकिन कभी भी 50-50 ओवर के फॉर्मेट वाले अंतरराष्ट्रीय पुरुष वनडे मैच में दोहरा शतक नहीं लगा था। खुद क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर 300 से ज्यादा वनडे मैच खेल चुके थे, लेकिन कभी 200 रन के व्यक्तिगत स्कोर के आसपास नहीं पहुंचे थे।

हालांकि, 24 फरवरी 2010 यानी आज ही के दिन अंतरराष्ट्रीय पुरुष वनडे क्रिकेट के सारे रिकॉर्ड उस समय ध्वस्त हो गए जब सचिन तेंदुलकर ने वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट का पहला दोहरा शतक जड़ा। उनसे पहले कई बल्लेबाज 200 रन के आंकड़े के करीब जरूर पहुंचे, लेकिन कोई भी बल्लेबाज उस जादुई आंकड़े को पार नहीं कर पाया। वहीं, जब सचिन ने वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक लगाया तो फिर ये सिलसिला शुरू हो गया और दोहरे शतक ODI में लगने लगे।

महिला क्रिकेटर के नाम है पहला दोहरा शतक

आपको जानकर हैरानी होगी कि वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में दोहरा शतक पहले भी लग चुका था, जो कि ऑस्ट्रेलियाई की एक महिला क्रिकेटर ने ठोका था। साल 1997 में महिला वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में पहला दोहरा शतक लगा था, लेकिन 2010 में करीब 13 साल के बाद पुरुष वनडे क्रिकेट में पहला दोहरा शतक देखने को मिला। कंगारू टीम की महिला खिलाड़ी बेलिंडा क्लार्क ने डेनमार्क की महिला टीम के खिलाफ 229 रन की पारी वनडे मैच में खेली थी।

Hero Honda Women’s World Cup में मुंबई के मैदान पर साल 1997 में महिला क्रिकेट की सर डॉन ब्रैडमैन कही जाने वालीं बेलिंडा क्लार्क ने 155 गेंदों में 22 चौकों की मदद से 229 रन की पारी खेली थी। महिला क्रिकेटर द्वारा दोहरा शतक बनाने के 13 साल के बाद सचिन तेंदुलकर ने पुरुष वनडे क्रिकेट में पहला दोहरा शतक जड़ा जो अतुलनीय इतिहास बन गया, क्योंकि पुरुष वनडे क्रिकेट में ऐसा कभी नहीं हुआ था, लेकिन बाद में कई बार हुआ है।

दमदार थी सचिन की पारी

साउथ अफ्रीका की टीम 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारत दौरे पर आई थी। इस सीरीज का पहला मैच भारत ने जीत लिया था। दूसरा मैच ग्वालियर के कैप्टन रूप सिंह स्टेडियम में खेला गया, जिसमें तत्कालीन कप्तान एमएस धौनी ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी। भारत को पहला झटका 25 रन के निजी स्कोर पर लगा, लेकिन इसके बाद सचिन तेंदुलकर ने दिनेश कार्तिक के साथ 194 रन की साझेदारी कर भारत को वापसी दिलाई।

इसके बाद सचिन तेंदुलकर ने यूसुफ पठान के साथ भी एक छोटी सी साझेदारी की। वहीं, आखिर में सचिन ने धौनी के साथ बल्लेबाजी की। सचिन तेंदुलकर ने इस मैच में 147 गेंदों का सामना किया, जिसमें 25 चौके और 3 छक्कों की मदद से नाबाद 200 रन की पारी खेली। इस दौरान उनका स्ट्राइकरेट 136.05 का था। वहीं, एमएस धौनी ने 35 गेंदों में 68 रन की तूफानी पारी खेली और टीम का स्कोर 401 रन कर दिया। वहीं, साउथ अफ्रीका टीम इस मैच में 153 रन से हारकर सीरीज भी हार गई।

साइट हो गई थी क्रैश

सचिन तेंदुलकर जब 198 रन पर नाबाद बल्लेबाजी कर रहे थे तो ईएसपीएन की पोपुलर क्रिकेट वेबसाइट क्रिकइंफो क्रैश हो गई थी, क्योंकि साल 2010 में एक ही वेबसाइट और एक ही पेज पहर 5.5 मिलियन यूजर (55 लाख लोग) एक साथ आ गए और साइट ओपन की थी। उस दौरान क्रिकइंफो के मालिकों को भी अंदाजा नहीं रहा होगा कि साल 2010 में इतने लोग एक साथ साइट पर आएंगे।

बाद में लग चुके हैं कई दोहरे शतक

साल 2010 में सचिन ने पहला दोहरा शतक जड़ा था। इसके बाद वीरेंद्र सहवाग ने 2011 में 219 रन की पारी खेली, जबकि 2013 में रोहित शर्मा ने 209 रन बनाए। वहीं, 2014 में फिर से रोहित शर्मा ने 264 रन बनाए जो एक पारी में सबसे ज्यादा रन का वर्ल्ड रिकॉर्ड है। इसके बाद 2015 के वर्ल्ड कप में क्रिस गेल ने 215 रन बनाए थे, जबति उसके करीब एक महीने बाद मार्टिन गप्टिल ने 237 रन की पारी खेली। वहीं, 2017 में फिर से रोहित शर्मा ने अपना तीसरा दोहरा शतक जड़ा और 208 रन की नाबाद पारी खेली। इसके बाद साल 2018 में आखिरी दोहरा शतक पाकिस्तानी बल्लेबाज फखर जमां ने बनाया और 210 रन की पारी खेली। 2018 में न्यूजीलैंड महिला खिलाड़ी एमलिया केर ने भी 232 रन की पारी खेली थी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें