सर्राफा बाजार में आज सप्ताह के पहले दिन सोने की कीमतों में तेजी दर्ज की गई…

सर्राफा बाजार में आज सप्ताह के पहले दिन सोमवार को सोने की कीमतों में तेजी दर्ज की गई है। एचडीएफसी सिक्युरिटीज के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोने की कीमतों में सोमवार को 145 रुपये का उछाल दर्ज किया गया है। इस उछाल के साथ सोने की कीमत अब 38,885 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई है। सिक्युरिटीज के अनुसार, सोने की कीमत में यह उछाल कमजोर रुपये के कारण दर्ज किया गया है। इससे पिछले सत्र में सोना 38,740 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।

सोने के साथ ही चांदी की कीमत में भी सोमवार को उछाल देखने को मिला है। चांदी में 240 रुपये की तेजी आई है। इस तेजी के साथ अब एक किलो चांदी की कीमत 46,510 रुपये हो गई है। गौरतलब है कि चांदी शनिवार को 46,270 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर बंद हुई थी। औद्योगिक इकाइयों और सिक्का कारोबारियों की लिवाली के कारण चांदी के भाव में यह बढ़त देखने को मिली है।

एचडीएफसी सिक्युरिटीज के सीनियर विश्लेषक (कमोडिटी) तपन पटेल ने बताया कि दिल्ली में 24 कैरेट सोने के हाजिर भाव में भी 145 रुपये की तेजी देखी गई है, जिससे इसका भाव 38,885 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया है। उन्होंने बताया कि डॉलर की तुलना में रुपये के कमजोर पड़ने के कारण भाव में यह तेजी देखने को मिली है। उन्होंने बताया कि फेस्टिव डिमांड में तेजी आने से भी सोने में यह उछाल देखने को मिला है।

वैश्विक स्तर की बात करें, तो सोना सोमवार को न्यूयॉर्क में बढ़त के साथ 1490 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था। वहीं, चांदी 17.57 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी। उधर एमसीएक्स एक्सचेंज पर 5 दिसंबर 2019 का सोने का वायदा भाव सोमवार को 3 बजकर 50 मिनट पर 0.88 फीसद अर्थात 333 रुपये की बढ़त के साथ 38,178 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बना हुआ था।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें