सीओ ने कोतवाल समेत भारी पुलिस बल के साथ किया बैंको का निरिक्षण

अमित शुक्ला 
एक बैंक मे तैनात गार्ड के अनुपस्थित मिलने पर सीओ ने लिखी रपट
सफीपुर, उन्नाव। पुलिस उपाधीक्षक गौरव कुमार त्रिपाठी ने प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार पाण्डेय समेत भारी पुलिस बल के साथ स्थानीय बैंको की सुरक्षा सम्बंधी आकस्मिक जांच निरीक्षण किया। बैंक के भीतर कई लड़को से बैंक सम्बंधी कागजात और काम की पुछतांछ की गयी। बैंक आफ इंडिया मे गार्ड तो थाने से रवाना था लेकिन बैंक मे मौके से नदारत मिला जिसपर सीओ ने नाराजगी जताते हुये उसकी रपट बैंक रजिस्टर मे अंकित कर दी। इसी बीच बैंको के सामने खडी वाइको की भी चेकिंग की गई। साथ ही सडक पर ठेले वालो द्वारा किये गये अतिक्रमण को भी फौरन चलता किया गया जिससे ठेले वालो मे भगदड़ मच गई। इस मौके पर उरेश सिंह, महिला दारोगा अर्चना समेत भारी संख्या मे पुलिस बल मौजुद रहा। उन्होने स्टेट बैंक आफ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक, अवध ग्रामीण बैंक समेत बैंक आफ इंडिया आदि बैंको की चेकिंग की।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें