सेना का ध्रुव चॉपर दुर्घटनाग्रस्त, हादसे में एक पायलट की मौत, एक घायल

जम्मू-कश्मीर के कठुआ में भारतीय सेना का एडवांस्ड लाइट हेलीकॉप्टर (ALH) ध्रुव क्रैश हो गया। हादसा सोमवार शाम को लखनपुर में हुआ। हेलीकॉप्टर के दोनों पायलट गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इन्हें नजदीक के मिलिट्री बेस अस्पताल ले जाया गया, जहां एक पायलट ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने यह जानकारी दी।

कठुआ के डिप्टी कमिश्नर ओपी भगत ने बताया, ‘इंडियन आर्मी का ध्रुव हेलीकॉप्टर कठुआ के लखनपुर इलाके में शाम को करीब 7.15 बजे क्रैश हुआ था। हादसे में दो पायलट घायल हो गए थे, जिन्हें तुरंत ही अस्पताल ले जाया गया था। अस्पताल में एक पायलट की मौत हो गई।’

पठानकोट से आ रहा था हेलीकॉप्टर
​​​​​​​कठुआ के SSP शैलेंद्र मिश्रा ने बताया, ‘हेलीकॉप्टर पठानकोट से आ रहा था। लखनपुर के आर्मी एरिया में ही इसने क्रैश लैंडिंग की। इसी दौरान यह हादसा हुआ।

भारत में बना है ध्रुव हेलीकॉप्टर
ध्रुव हेलीकॉप्टर को भारत में ही विकसित किया गया है। इसे हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) के लाइट कॉम्बेट हेलीकॉप्टर (LCH) प्रोजेक्ट के तहत तैयार किया गया है। गणतंत्र दिवस पर हवाई करतब दिखाने वाली सारंग टीम ध्रुव हेलीकॉप्टर ही उड़ाती है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें