10 बिस्वा जमीन बचाने के लिए हत्या, पोते ने किया बाबा का कत्ल

अमेठी। बृहस्पतिवार की रात थाना क्षेत्र फुरसतगंज के हिमांचलपुर में हुई हरिद्वार की हत्या 10 बिस्वा पैतृक जमीन को ब्रिकी होने से बचाने के लिए उसकी विधवा बहू ने अपने बेटे से करा दी।थाना फुरसतगंज पुलिस द्वारा 48 घण्टे में हत्या का खुलासा करते हुए क्षेत्राधिकारी गौरीगंज/तिलोई अर्पित कपूर ने बताया कि पुलिस अधीक्षक अमेठी डॉ ख्याति गर्ग के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों की घर पकड़ हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में शनिवार को   प्रेमचन्द सिंह थानाध्यक्ष फुरसतगंज,  देवेश कुमार प्रभारी सर्विलांस सेल,  विनोद यादव प्रभारी एसओजी, थानाध्यक्ष जायस, थानाध्यक्ष कमरौली मय हमराह द्वारा मुखबिर की सूचना पर इस घटना के अभियुक्त के रूप में प्रकाश में आये  दीपक कुमार यादव पुत्र स्व0 बाबूलाल व अभियुक्ता कामता पत्नी स्व0 बाबूलाल को उसके घर से समय करीब 08:30 बजे प्रातः गिरफ्तार किया गया।

अभियुक्ता कामता पत्नी स्व0 बाबूलाल ने पूछताछ में बताया कि मेरे ससुर मृतक हरिद्वार 14 बिस्वा खेत पूर्व में बेच दिये थे जिसका पैसा हम लोगों को नहीं दिये थे, करीब 10 बिस्वा खेत बचा था उसे भी बेचने वाले थे जिसकी जानकारी मुझे हुई तो मैंने यह बात अपने पुत्र दीपक को बताई कि यदि यह भी जमीन बाबा   ने बेच दिया तो हम लोग भुखमरी के कगार पर आ जाएंगे ।

इसी बात पर दीपक ने कहा कि बाबा को मार देने पर ही जमीन बच पायेगी । इसीलिये मैंने योजनाबद्ध तरीके से षणयंत्र रचकर अपने पुत्र दीपक से अपने ससुर हरिद्वार की हत्या करा दी । अभियुक्तों की निशानदेही पर आलाकत्ल 01 अदद गड़ासा अभियुक्त के घर के पीछे खेत से बरामद हुआ ।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें