12 साल छोटी कोरियोग्राफर पर आ गया था शादीशुदा विलेन का दिल, बड़ी दिलचस्प है इस एक्टर की लव स्टोरी

बॉलीवुड में कई सितारे अपने नाम से जाने जाते हैं, तो कई अपने किरदार से पहचाने जाते हैं, कई स्टार्स के किरदार उन्हें हमेशा के लिये अमर कर देते हैं, दक्षिण भारत में कन्नड़, मलयालम और बॉलीवुड में काम कर चुके प्रकाश राज की गिनती भी कुछ ऐसे ही सितारों में होती है, उन्होने अपने फिल्मी करियर में कई ऐसे किरदार निभाये, जिसने उन्हें अमर कर दिया।

55वां जन्मदिन
प्रकाश राज आज अपना 55वां जन्मदिन मना रहे हैं, इस खास मौके पर प्रकाश के जीवन से जुड़े कुछ दिलचस्प किस्सों को हम आपको बताते हैं,  बॉलीवुड एक्टर की प्रोफेशनल लाइफ के साथ ही पर्सनल लाइफ भी काफी दिलचस्प है, उन्होने खुद से 12 साल छोटी कोरियोग्राफर पोनी वर्मा से शादी की है, पोनी प्रकाश की दूसरी पत्नी हैं, इससे पहले उन्होने साल 1994 में ललिता कुमारी से शादी की थी, दोनों के तलाक के बाद प्रकाश राज ने पोनी से शादी का फैसला लिया, इसके लिये बकायदा उन्होने अपनी बेटियों से इजाजत ली थी।

बेटियों से इजाजत
प्रकाश राज ने एक इंटरव्यू में बताया था कि पोनी वर्मा से शादी से पहले उन्होने अपनी बेटियों से इस बात का जिक्र किया था, पोनी ने कुछ समय उनकी बेटियों के साथ बिताया,  फिर बेटियों से इजाजत मिलने के बाद प्रकाश और पोनी ने साल 2010 में सात फेरे लिये थे।

2000 से ज्यादा प्ले
एक्टिंग की दुनिया में प्रकाश राज एक जाना –पहचाना नाम हैं, लेकिन उनकी पर्सनल लाइफ काफी संघर्ष भरा रहा है, उन्होने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनके पिता एक अस्पताल में इलाज करवाने गये थे, तो वहां उनकी मुलाकात उनकी मां से हुई,  जो कि नर्स थी, फिर दोनों ने शादी कर दी, बॉलीवुड एक्टर के पिता शराब पीते थे, इसलिये घर संभालने की जिम्मेदारी उनकी मां ही संभालती थी, साथ ही पिता का भी ध्यान रखती थीं। प्रकाश ने अपने करियर में दो हजार से ज्यादा प्ले किये हैं, साल 1998 में फिल्म हिटलर से उन्होने बॉलीवुड में एंट्री ली थी, हालांकि इस फिल्म से उन्हें कुछ खास सफलता नहीं मिली, सलमान खान की फिल्म वांटेड में उनका किरदार आजतक याद किया जाता है, इसके बाद उन्होने कई फिल्मों में विलेन का किरदार निभाया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें