139 दिनों बाद कड़ी सुरक्षा के बीच जेल से बाहर निकले आजम खान और बेटा, मुरादाबाद में पेशी के लिए पुलिस लेकर हुई रवाना

उत्तर प्रदेश के सीतापुर में बीते कई महीनों से जेल में बंद सपा नेता व सांसद आजम खां और उनके बेटे को जिला कारागार से मुरादाबाद एडीजे कोर्ट के लिए ले जाया गया। पुलिस और पीएसी की कड़ी सुरक्षा के बीच आज सुबह 6 बजे आजम खां और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम को पेशी के लिए ले जाया गया है। मुरादाबाद में पेशी के बाद आजम और उनके बेटे को वापस सीतापुर जिला जेल लाया जाएगा। आजम खान 6 मार्च के बाद से जेल से बाहर नहीं निकले हैं। लॉकडाउन के दौरान 139 दिन बाद आजम खां जेल से बाहर पेशी के लिए निकले हैं।

बेटे के साथ रवाना हुए आजम खां
रामपुर से सपा के कद्दावर नेता आजम खां,उनकी पत्नी तंजीम फातिमा और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम को फर्जी प्रमाणपत्र के आरोप में तकरीबन 5 माह से जिला कारागार सीतापुर में बंद हैं। सांसद आजम खां के खिलाफ 80 से अधिक मामले दर्ज हैं जिसकी सुनवाई अभी लगातार जारी हैं। लेकिन बीते 4 माह से कोरोना महामारी के चलते वह सीतापुर कारागार में ही बंद हैं और कोर्ट बंद होने के चलते उनकी पेशी भी बंद थी।

लॉकडाउन और कोरोना के चलते बीती 18 मार्च से आजम खां और उनके परिवार से मुलाकात का भी दौर बंद था और एक लंबे समय के बाद आज पुलिस आजम खां और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम को मुरादाबाद कोर्ट में पेशी होने के चलते सीतापुर जिला कारागार से मुरादाबाद के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच लेकर रवाना हो गई।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें