14 घण्टे के “जनता कर्फ्यू” को शहर वासियों का मिला जबर्दतस्त समर्थन, सड़को पर पसरा सन्नाटा

-रेलवे का बड़ा फैसला- सभी ट्रेनों को 31 मार्च तक किया गया रद्द

ज्ञान प्रकाश अवस्थी

कानपुर नगर। जिलाधिकारी डॉ0 ब्रह्मदेव राम तिवारी ने “जनता कर्फ्यू ” पर शहर के विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण किया तथा शहर में बनाए गए आइसोलेशन वार्डो का भी निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने हैलट अस्पताल में बने आइसोलेशन वार्ड 100 बेड मातृ शिशु चिकित्सालय, हैलट आई0 डी0 एच0 आइसोलेशन वार्ड का निरीक्षण किया। । जिलाधिकारी महोदय ने बताया कि धारा 144 लगाई गई थी ।

जनता कर्फ्यू के माध्यम से सभी को जागरूक किया गया था जिसके दृष्टिगत जनता कर्फ्यू में लोग सहयोग कर रहे हैं ,संबंधित मजिस्ट्रेट को निर्देश दिया था कि वह भी अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमण करते रहे और लोगों से अपील भी करते रहे कि जनता कर्फ्यू के दृष्टिगत लोग अपने घरों से ना निकले इसके लिए मॉक ड्रिल भी कराई जा रही है ।कानपुर की जनता पूर्ण तरीके से जनता कर्फ्यू में अपना सहयोग कर रही है । जनता कर्फ्यू को लेकर कोतवाली क्षेत्र में दिख रहा है बड़ा असर।लगातार गंगाघाट पुलिस लोगों से कर रही है अपील।

सड़को पर पसरा सन्नाटा “जनता कर्फ्यू” का दिखा असर
कानपुर के कैंट ,मॉल रोड, बड़ा चौराहा, परेड, घण्टा घर चौराहा, सिविल लाइन्स, कचहरी, चुन्नी गंज ,सूटर गंज, चमन गंज, किदवई नगर, गोविन्द नगर, नोबस्ता, यशोदा नगर, पनकी , विजय नगर,अर्मापुर स्टेट, कल्याणपुर, बिठूर,मंधना, गुमटी नंबर 5, कौशलपूरी, कमला नगर, अशोक नगर, जवाहर नगर, शास्त्री नगर, गढ़ीरियन पूर्व, जूही , ट्रांसपोर्ट नगर, लाजपत नगर शहर की सभी मार्किट बंद रही वही कोई वाहन भी नही चला कुछ मेडिकल स्टोर, राशन की दुकान छोड़ कर सब कुछ बंद रहा। बंद के दौरान पुलिस भी मुस्तेद रही।

वही थाना नजीराबाद इंस्पेक्टर मनोज रघुवंसी ने अपने क्षेत्र में फोर्स के साथ पैदल मार्च किया और लोगो को करोंना वायरस से बचने के लिए लोगो से घरों में रहने की अपील की।इमरजेंसी में निकलने वालों से भी नजीराबाद पुलिस कर रही है अपील।

रेलवे का बड़ा फैसला

सभी ट्रेनों को 31 मार्च तक किया गया रद्द,आपको बतादे लगभग बीस हजार ट्रेन प्रतिदिन चलती हैं अब केवल मालगाड़ियां ही चलेगीं !

डीआईजी क्या बोले

डीआईजी अनन्त देव ने बताया कि माननीय प्रधानमंत्री जी का आवाहन था की जनता कर्फ्यू का कोरोना से बचने के लिए सोशल डिस्टेंस के माध्यम से रोक जा सकता है कोरोना का वायरस 12 घण्टे अधिक जमीन में आने के बाद से नही बचता है इसके लिए कल से सभी मजिस्ट्रेट, पुलिस अधिकारी लोगों से अपील कर रहे कि जनता कर्फ्यू के तहत आप अपने घरों से न निकले यह वायरस जब तक किसी के संपर्क में नहीं आता है नहीं फैलता है इसके दृष्टिगत जनता कर्फ्यू में लोग अपना सहयोग कर रहे हैं

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें