नानपारा में 200 लोग होम क्वॉरेंटाइन कराए गए है सीबी राम : अधीक्षक

शकील अन्सारी/क़ुतुब अन्सारी
नानपारा/बहराइच l सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नानपारा  का भास्कर  टीम ने जायजा लिया और वहां पर वैश्विक महामारी क्रोना को लेकर सुविधाओं के बारे में पड़ताल की स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ सी बी राम से बात की उन से जाना गया कि स्वास्थ्य केंद्र पर  हाथ के दास्ताने  मास्क सैनिटाइजर एवं अस्पताल में संबंधित मरीजों को रखने की व्यवस्था की क्या तैयारी है तो उन्होंने बताया कि केंद्र पर 16 बेड का वार्ड क्रोना से संबंधित मरीजों को क्वॉरेंटाइन  करने के लिए तैयार है
इसके अलावा सैनिटाइजर ग्लव्स और मास्क भी उपलब्ध है l  स्वास्थ केंद्र अधीक्षक ने बताया बताया किन- किन लोगों को मार्क्स की जरूरत है किन लोगों को नहीं डॉक्टर  ने बताया कि  जो लोग फील्ड में काम कर रहे हैं जैसे डॉक्टर नर्स स्टाफ पुलिस के लोग सफाई कर्मी मीडिया कर्मी इन लोगों को मार्क्स लगाने की आवश्यकता है शेष अन्य लोग साफ सफाई का ध्यान रखें और सोशल डिस्टेंस बनाए रखें उन्होंने बताया कि नानपारा के विभिन्न मोहल्लों में 25 वार्ड हैं यहां बाहर प्रांतों या विदेश से आने वाले लोगों को अभी तक उन्हीं के घरों में क्वॉरेंटाइन कराया गया है ऐसे करीब 200 लोग अपने घरों में क्वॉरेंटाइन में मौजूद है उन्होंने बताया कि अस्पताल की तरफ से लोगों को घर-घर जाकर टीम के माध्यम से जागरूक किया जा रहा है और पता लगाया जा रहा है कि कौन व्यक्ति किस घर मै बाहर से आया है ऐसे लोगों को चिन्हित करके क्वॉरेंटाइन कराया रहा है सामुदायिक स्वास्थ्य  में क्रोना से संबंधित तैयारियां पूर्ण है l

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें