3 शादीशुदा लोगो से संबंध, महानायक पर लगाया था संगीन आरोप, बेहद था परवीन बॉबी का अंत

फिल्म इंडस्ट्री में 70 के दशक की सबसे खूबसूरत और बोल्ड एक्ट्रेसेज में गिनी जाने वाली परवीन बॉबी का आज जन्मदिन है, एक्ट्रेस तो अब हमारे बीच इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन उनके पैंस उन्हें अभी तक भूला नहीं पाये हैं, तभी तो उनके जन्मदिन पर फैंस उन्हें खास अंदाज में याद करते हैं, परवीन ने बॉलीवुड में महिलाओं की छवि बदलने के लिये याद किया जाता है, आज इस खास मौके पर हम आपको उनके जीवन से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा बताते हैं, उन्होने अमिताभ बच्चन पर बड़ा आरोप लगाया था।

छवि बदलने की कोशिश
फिल्म इंडस्ट्री में 70 के दशक में महिलाओं की छवि घरेलू और सीधी-शादी स्त्रियों की थी, तब परवीन ने ऐसी लड़कियों के किरदार निभाए, जो आत्मनिर्भर, कामकाजी और बोल्ड थी, ऐसे में अपने किरदारों से परवीन बॉबी ने लड़कियों की छवि को बदलने की कोशिश की, उनकी रील और रीयल लाइफ में ज्यादा फर्क नहीं था, हालांकि उन्हें फिल्मी परदे पर भले प्यार मिल जाता था, लेकिन रीयल लाइफ में वो इसके लिये तरसती रही।

अमिताभ के साथ काम
एक्ट्रेस ने बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन के साथ कई फिल्मों में काम किया, दोनों की ऑन स्क्रीन जोड़ी को खूब पसंद किया गया, एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने कहा था कि वो महानायक को अपना आइडल मानती हैं, हालांकि कुछ सालों के बाद उन्होने अमिताभ पर ऐसा आरोप लगाया कि पूरी फिल्म इंडस्ट्री सन्न रह गई थी।

जान लेना चाहते हैं
एक समय ऐसा आया जब परवीन बॉबी ने अमिताभ बच्चन पर आरोप लगाया कि वो उनकी जान लेना चाहते हैं, एक्ट्रेस ने तो यहां तक कहा था कि अमिताभ बच्चन ने उनके पीछे कई गुंडे लगवाकर रखे हैं। परवीन का तीन शादीशुदा मर्दों के साथ लंबे समय तक संबंध रखा, हालांकि कोई भी संबंध रिश्ते में नहीं बदल सका।

दर्दनाक अंत
परवीन बॉबी रील लाइफ में जितनी ग्लैमरस थी, उतना ही दर्दनाक उनका अंत हुई, एक समय उनकी फैन फॉलोइंग देखते बनती थी, जिंदगी भर वो असली मोहब्बत की तलाश करती रह गई, लेकिन उन्हें सिर्फ तन्हाई, अंधेरा और अकेलापन मिला, पहले डैनी डेंजोंगप्पा, फिर कबीर बेदी और उसके बाद महेश भट्ट, तीनों शादीशुदा थे, तीनों से लंबे समय तक उनका अफेयर चला, लेकिन कठिन समय में तीनों में से किसी ने भी उनका साथ नहीं दिया, 20 जनवरी को उन्होने इस दुनिया को अलविदा कह दिया, दो-तीन बाद पता चला कि वो इस दुनिया में नहीं रही, कहा जाता है कि मरते समय उनके पेट में एक अन्न का दाना नहीं था। आखिरी के कुछ साल उन्होने बेहद तन्हाई में गुजारे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें