केजीएमयू की जांच रिर्पोट में मिले 34 कोरोना पॉजिटिव, लखनऊ के 12 लोग शामिल…

लखनऊ । किंग जार्ज मेडिकल कालेज (केजीएमयू) की आज सामने आयी जांच रिर्पोट में 34 लोगों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। इसमें लखनऊ के 12, कानपुर के छह, आगरा के आठ, आजमगढ़ के चार, हरदोई के दो तथा शाहजहांपुर व प्रतापगढ़ में एक-एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाये गए हैं।

लखनऊ के बलरामपुर हॉस्पिटल में आइसोलेट किये गए जमातियों में से भी 12 लोगों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। शुक्रवार की जांच रिर्पोट में 34 में से ये 12 जमाती भी शामिल हैं। गुरुवार शाम तक उत्तर प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या 124 पहुंची थी, अब इसमें ये 34 लोग और शामिल हो गये हैं, जो कोरोना पॉजिटिव पाये गये।

केजीएमयू के प्रवक्ता डा. सुधीर ने आज आयी जांच रिर्पोट की पुष्टि करने के बाद कहा कि सभी लोग अपने घरों में ही रहें। कोरोना पॉजिटिव के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। जो लोग सुरक्षा चाहते हैं वे अपने घरों से बाहर बिल्कुल ना निकलें। आवश्यक सेवाओं में जुटे लोग ही केवल बाहर निकलें और अपने बचाव के लिए मास्क व सेनेटाइजर साथ लेकर चलें।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें